दो घंटे शिवाला-नौबतपुर मार्ग पर आगजनी कर िकया हंगामा
Advertisement
अपहृत छात्र की बरामदगी के लिए जाम की सड़क
दो घंटे शिवाला-नौबतपुर मार्ग पर आगजनी कर िकया हंगामा फुलवारीशरीफ : अपहृत छात्र शिवम कुमार की बरामदगी के लिए शनिवार को लोगों ने शिवाला-नौबतपुर सड़क आगजनी कर जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही जानीपुर थाना की पुलिस पहुंच कर गुस्साये लोगों को समझा-बुझा कर जाम […]
फुलवारीशरीफ : अपहृत छात्र शिवम कुमार की बरामदगी के लिए शनिवार को लोगों ने शिवाला-नौबतपुर सड़क आगजनी कर जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही जानीपुर थाना की पुलिस पहुंच कर गुस्साये लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. नौबतपुर थाने के सरास्त गांव निवासी किसान श्रीकांत शर्मा के पुत्र शिवम कुमार (16 वर्ष) बचपन से अपने मौसा कविंद्र शर्मा के घर पसीह रामपुर फरीदपुर में रहता था. शिवम अपनी मां के साथ कोचिंग के लिए पाटलिपुत्र के नेहरू नगर में रह रहा था. वह अनिसाबाद के ज्ञान ज्योति स्कूल में इंटर का छात्र है.
शिवम तीन जनवरी को परीक्षा देने के लिए सुबह सात बजे नेहरू नगर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन तब से वह वापस नहीं आया. तीन जनवरी को ही पाटलिपुत्र थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस की उदासीनता से ऊब कर लोग सड़क पर उतरने को विवश हो गये. शनिवार को लोगों ने शिवाला-नौबतपुर सड़क जाम करते हुए आगजनी की और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया. जाम की सूचना मिलते ही थानेदार मोहन प्रसाद सिंह पहुंचे और समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है. वैसे वे छानबीन करेंगे. इधर, शिवम के चचेरे भाई अंकु ने बताया कि शिवम को मिरगी आने की बीमारी थी और उसका मोबाइल स्विच भी ऑफ आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement