सुविधा. करीब दस लाख बचत खाताधारकों को होगा फायदा
पटना जिले में खुली हैं डाक विभाग की सात एटीएम
जीपीओ में खुली थी पहली डाक एटीएम
पटना : अब डाक घर की एटीएम से भी बैंकों के खाताधारक पैसे निकाल सकेंगे. इसके लिए डाक विभाग तैयारी में जुटा है.
ट्रायल के तौर पर इसकी शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है.इस सेवा के शुरू होने के बाद लोगों को पैसे के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अगर उनके पास डाक विभाग का एटीएम कार्ड है, तो वे किसी बैंक की एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
अधिकारियों के अनुसार इससे पहले सभी डाकघरों को एक -दूसरे से लिंक किया गया है. साथ में सभी खाता ऑनलाइन किये जा रहे हैं. इसके साथ खाताधारकों को कोर बैंकिंग की सुविधा भी दी जा रही है. इसका फायदा पटना जिले के लगभग दस लाख बचत खाताधारकों को होगा. बताया गया कि दो साल पहले जीपीओ में पहली एटीएम लगायी गयी थी. इसके बाद विस्तार की योजना बनायी गयी, लेकिन अब भी गिनती की एटीएम शहर में लगी हैं.
पटना जिले में डाक घर की सात एटीएम (बांकीपुर, जीपीओ, महेंद्रू, पटना सिटी, मनेर, पाटलिपुत्र काॅलोनी तथा लोहिया नगर ) लगी हैं. जबकि, पूरे सूबे में डाक विभाग की 44 एटीएम लगी हैं.
जंकशन के तीन आरक्षण टिकट काउंटर कैशलेस
पटना. जंकशन के तीन आरक्षण टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीनों से बुधवार से काम शुरू हो गया. अब यात्री डेबिट/क्रेडिट कार्ड से रिजर्वेशन टिकट ले सकेंगे. सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता ने बताया कि जंकशन के दस आरक्षण टिकट काउंटरों पर पॉश मशीनें लगायी जानी हैं. तीन काउंटरों पर पीओएस लगा दी गयी हैं. सात काउंटरों पर गुरुवार से ये मशीनें काम करना शुरू कर देंगी. उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर और मोकामा में भी पॉश मशीनें लगायी जायेंगी.
किसी भी एटीएम के आगे नहीं दिखी कतार
पटना :शहर की अधिकांश एटीएम से बुधवार को 4500 रुपये निकले, तो कुछ एटीएम से लोगों को 4000 रुपये मिले. किसी भी एटीएम में भीड़ नहीं देखी गयी. नगर कीर्तन को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक बाधित होने के कारण बुधवार को ज्यादातर बैंकों की एटीएम में पैसे नहीं डाले गये.
इस कारण दोपहर बाद एटीएम से 500 रुपये के नोट खत्म हो गये. इससे कुछ बैंकों की एटीएम से 4000 रुपये ही लोगों को मिले. बोरिंग रोड स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से दोपहर 12 बजे 4000 रुपये निकल रहे थे, तो एचडीएफसी और पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से 4500 रुपये निकल रहे थे. इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगी स्टेट बैंक की एटीएम से 4500 रुपये निकल रहे थे.
वहीं, यूको बैंक की एटीएम से 4000 रुपये निकल रहे थे. कोतवाली थाना स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में लगी एटीएम से लोगों को 4500 रुपये मिल रहे थे. वहीं, मौर्यालोक परिसर स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से 4500 रुपये निकल रहे थे. बुद्ध मार्ग में लगी चार एटीएम में से तीन खुली थीं, जहां दो से 4000 रुपये मिल रहे थे. पटना जंकशन स्थित चार एटीएम में से तीन से निकासी हो रही थी. स्टेट बैंक की एटीएम से लोगों को 4500 रुपये मिल रहे थे.
डाकबंगला चाैराहा स्थित चार एटीएम में से दो ही खुली थीं. यहां से 4500 रुपये मिल रहे थे. बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम में आयी तकनीकी खराबी के कारण पैसे की निकासी नहीं हुई.
वहीं, फ्रेजर रोड स्थित पांच एटीएम से 4500 रुपये निकल रहे थे. गांधी मैदान स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर लगी आठ में से छह एटीएम से 4500 रुपये निकल रहे थे.
बुधवार को भी देर शाम डाले गये पैसे : भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम में देर शाम पैसे डाले गये. इस कारण दोपहर के बाद कुछ एटीएम से लोगों को 4000 रुपये ही मिले.
लेकिन बैंक का दावा है कि मंगलवार देर शाम राजधानी की सभी एटीएम में 100, 500 तथा 2000 के नोट डाले गये थे. एजीएम (एटीएम, परिचालन) आनंद विक्रम ने बताया कि प्रकाशपर्व के कारण कैश वैन को जाने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए देर शाम में एटीएम में पैसे डाले गये. उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक की 322 एटीएम में से 313 एटीएम से रुपये की निकासी हो रही थी.