घटना आइजीआइएमएस के कैंसर विभाग में मंगलवार को सुबह 11 बजे हुई. दरअसल, कैंसर वार्ड में रेडिऐशन टेक्निशियन देवेश कुमार और ब्रिज किशोर की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन दोनों टेक्निशियन सुबह की शिफ्टिंग में ही आ गये. ब्रिज किशोर का कहना था कि चार बजे के बाद उसको कहीं जरूरी काम से जाना था, इसलिए उसने अधिकारी से कह कर सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी करा ली थी. वहीं, देवेश का कहना था कि उसकी ड्यूटी सुबह में लगी थी. करीब तीन घंटे तक मामला शांत रहा, लेकिन सेकेंड शिफ्ट में मामला फिर बढ़ गया और मारपीट होने लगा. इस पर ब्रिज किशोर ने देवेश के हाथ की अंगुली तोड़ दी, इसके एवज में देवेश ने उसके कपड़े फाड़ दिये. देवेश की मानें, तो कोबॉल्ट मशीन में पानी भरने के लिए भी विवाद बढ़ गया.
BREAKING NEWS
मरीज के सामने ही आपस में भिड़े टेक्निशियन, एक की टूटी अंगुली
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दो कर्मचारी आपस में ही भिड़ गये. मामला इतना अधिक बढ़ गया कि एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी के हाथ की अंगुली तोड़ दी, तो दूसरे कर्मचारी ने पहले का कपड़ा फाड़ दिया. घटना आइजीआइएमएस के कैंसर विभाग में मंगलवार को सुबह 11 बजे हुई. दरअसल, कैंसर वार्ड […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दो कर्मचारी आपस में ही भिड़ गये. मामला इतना अधिक बढ़ गया कि एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी के हाथ की अंगुली तोड़ दी, तो दूसरे कर्मचारी ने पहले का कपड़ा फाड़ दिया.
दोषी पर होगी कार्रवाई
एक घंटा तक हुई मारपीट का नजारा वार्ड में मौजूद मरीज देख रहे थे. इस दौरान कोई अधिकारी मामला शांत कराने नहीं आया. सुरक्षा गार्ड ने मामला शांत कराया. डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास का कहना है कि खुलेआम मारपीट की घटना निंदनीय है, सही कारणों का पता लगाकर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement