मनेर: मंगलवार को मनेर पुलिस ने दयालचक गांव में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव के पास खलिहान से विदेशी शराब की 150 बोतलें बरामद कीं. वहीं, खलिहान मालिक व कारोबारी मौके पर पुलिस को देख कर फरार हो गये.थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
शराब बरामद, आरोपित गिरफ्तार : बख्तियारपुर. रेल पुलिस ने पूर्वा एक्सप्रेस (अप) से शराब की खेप उतारते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित बिट्टू कुमार दयाचक, बाढ़ का रहनेवाला है. आरोपित के पास से 28 पाउच देसी शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.
सात सौ पाउच के साथ कारोबारी धराया : बाढ़. अथमलगोला पुलिस ने बहादुरपुर के पास छापेमारी कर मंगलवार की सुबह सात सौ पाउच देशी शराब बरामद की. मौके पर बेढ़ना गांव निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस को चकमा देकर दूसरा आरोपित रामा सिंह भाग निकला. इस मामले को लेकर थाने में केस दर्ज किया गया है.