21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिमंदिर साहिब में आज से अखंड पाठ

पटना सिटी : 350वें प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब में पांच जनवरी को मनाया जायेगा, जिसके लिए मंगलवार (तीन जनवरी) की मध्य रात को श्री गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शुरू होगा, जिसका समापन प्रकाश पर्व के समय पांच जनवरी को मध्य रात में होगा. इधर सोमवार को श्री […]

पटना सिटी : 350वें प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब में पांच जनवरी को मनाया जायेगा, जिसके लिए मंगलवार (तीन जनवरी) की मध्य रात को श्री गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शुरू होगा, जिसका समापन प्रकाश पर्व के समय पांच जनवरी को मध्य रात में होगा. इधर सोमवार को श्री गुरुग्रंथ साहिब का तीन दिवसीय अखंड पाठ गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में शुरूहुआ. तीन गुरुओं के आगमन सेपवित्र हुए गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी सतलोक सिंह की देखरेख में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया. इसका समापन चार जनवरी को होगा. गांधी मैदान में भी आयोजन चल रहा है. मंगलवार से यहां पर तीन दिनों का वहां विशेष दीवान सजेगा.
तख्त साहिब के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि 26 दिसंबर से लड़ियों में चल रहे अखंड पाठ का सिलसिला तख्त साहिब में जारी है. प्रकाश पर्व के लिए मंगलवार को अखंड पाठ रखे जाने के साथ-साथ 51 लड़ियों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ होगा. रविवार से 35 लड़ियों में अखंड पाठ चल रहा है, जो सोमवार को भी जारी रहा. लड़ियों में अखंड पाठ कपूरथला से आये संत बाबा गुरचरण सिंह व अवतार सिंह की अगुआई में 70 पाठी तख्त सााहिब में कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें