Advertisement
11 तल्ले का होगा अस्पताल
जयप्रभा मेदांता मेडिसिटी का निर्माण 15 जनवरी के बाद परियोजना के लिए आइडीए मॉडल एजेंसी िनयुक्त पटना : लोक-निजी भागीदारी के तहत निर्मित होनेवाले जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का निर्माण 15 जनवरी के बाद आरंभ हो जायेगा. इसके निर्माण के लिए संस्थान द्वारा आवश्यक पेपर संबंधी कार्रवाई पूरी की जा रही है. यह सुपरस्पेशियलिटी […]
जयप्रभा मेदांता मेडिसिटी का निर्माण 15 जनवरी के बाद
परियोजना के लिए आइडीए मॉडल एजेंसी िनयुक्त
पटना : लोक-निजी भागीदारी के तहत निर्मित होनेवाले जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का निर्माण 15 जनवरी के बाद आरंभ हो जायेगा. इसके निर्माण के लिए संस्थान द्वारा आवश्यक पेपर संबंधी कार्रवाई पूरी की जा रही है. यह सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल 11 मंजिला होगा.
बिल्डिंग बाइलाज के अनुसार संस्थान द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग से फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) में संस्थान द्वारा कुछ रियायत की मांग की गयी है. संस्थान ने बाइलाज के अनुसार निर्धारित 2.5 एफएआर में कुछ रियायत की मांग की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मेदांता ने भवन निर्माण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के पास आवेदन दिया है. एफएआर की अनुमति जल्द ही मिलने की उम्मीद है. राजधानी स्थित जयप्रभा अस्पताल,कंकड़बाग के रिक्त सात एकड़ भूमि पर इसका निर्माण होना है. यह अस्पताल डिजाइन,ब्युल्ट,फिनांस, ओपरेट एंड ट्रांसफर नीति के तहत लोकनिजी भागीदारी में स्थापित किया जा रहा है.
इस परियोजना के लिए आइडीए को मॉडल एजेंसी नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल की आधारशिला पहली सितंबर 2015 को जयप्रभा अस्पताल परिसर में रखा गया था. उस वक्त संस्थान के प्रबंध निदेशक डा नरेश त्रेहान ने बताया था कि यह हास्पिटल दो वर्षों में 300 बेड का फिर 400 बेड के साथ कार्यरत हो जायेगा. संस्थान को 500 बेड का बनाया जाना है. यहां पर हड्डी, कैंसर, हृदयरोग, ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर, न्यूरो साइंस, किड़नी, इंडोक्रायोनोलाजी व मधुमेह, गैस्ट्रोइंट्रोलाजी, लीवर, रेनल साइंस, बोनमैरो ट्रांसप्लांट और हेपैटोलाजी से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जायेगा.
इस हास्पिटल के 25 फीसदी बेड बीपीएल मरीजों के लिए आरक्षित होंगे. साथ ही सरकारी अस्पातलों से रेफर केस को इलाज की सुविधा मिलेगी. यहां पर ओपीडी और भर्ती मरीजों के जांच का दर सीजीएचएस के आधार पर होगा. इधर संस्थान द्वारा दिये गये आवेदन पर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement