सियासत : मार्च-अप्रैल में होना है नगर निगम का चुनाव
पटना : इस वर्ष शहर को नयी नगर सरकार मिलेगी. बतौर मेयर किसी नये चेहरे को ही इसकी जिम्मेवारी मिलने की संभावना है. चुनाव के बाद एक वर्ष से ठंड पड़ी नगर निगम की राजनीति में एक बार फिर से गहमागहमी बढ़ेगी. इस वर्ष वर्तमान नगर सरकार के पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं.
मार्च या अप्रैल में नगर निगम का वार्ड चुनाव होने वाला है. नये चुनाव में वार्डों की संख्या में तीन सीट बढ़ भी गयी है.
इसकी संभावना है कि अप्रैल तक चुनाव का कार्यक्रम पूरा हो जायेगा. इसके बाद मेयर के चुनाव के लिए गुणा- गणित हो और फिर शुरुआत मई के दस दिनों में मेयर चुन कर नयी नगर सरकार तय हो जाये.
वहीं दूसरी तरफ नये मेयर आने के बाद एक बाद फिर पक्ष-विपक्ष का गुट तय बनेगा. फिर नगर निगम की राजनीति चर्चा में रहेगी.
गलियों तक टंग गये प्रत्याशियों के बोर्ड : चुनाव का असर यह है कि गलियों से लेकर सड़कों तक नये-पुराने प्रत्याशियों के बोर्ड टंग गये हैं. इन बोर्ड में हाथ जोड़े प्रत्याशी मतदाताओं को नववर्ष, मकर संक्रांति व बसंत पंचमी की बधाइयां दे रहे हैं. नये सिरे से वार्डों के आरक्षण का असर है कि कई वर्तमान पार्षदों ने अपने वार्ड की जगह दूसरे वार्ड में अपने बोर्ड लगवाये हैं.
अभी मेयर की सीट पर संशय : अभी मेयर पद पर आरक्षण को लेकर किसी वर्ग की सीट तय नहीं हुई है. निगम राजनीतिक जानकारों की मानें तो जिस हिसाब से वार्ड चुनाव का गुणा-गणित तय हुआ है और फिर वर्तमान मेयर की सीट का आरक्षण जिस गुणा- गणित में, उस हिसाब से यह माना जा रहा है कि इस बार मेयर पद के लिए अनारक्षित महिला वर्ग के लिए सीट रिजर्व हो. अगर ऐसा होता है तो पहली बार होगा कोई महिला पटना नगर निगम की मेयर बनेगी.
नये सिरे से बनेगी सशक्त स्थायी समिति : मेयर पद पर किसी पार्षद का चुनाव होने सशक्त स्थायी समिति का चुनाव फिर से होगा. नया मेयर अपनी राजनीति के अनुसार नये पार्षदों का चुनाव करेगा. वहीं अगर मेयर की सीट महिला के लिए तय होती है. तो वर्तमान मेयर अफजल इमाम वार्ड चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. ऐसे में उन्हें किसी समर्थक को मेयर पद के लिए आगे करना होगा. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी खेमा विनय कुमार पप्पू गुट अपने किसी उम्मीदवार को मेयर के लिए आगे करेगा. मेयर के लिए अधिक से अधिक तीन दावेदार इसके लिए आगे आ सकते हैं.
नयी चुनौती होगी नगर सरकार के सामने : जैसे ही कोई नयी सरकार का चयन होता है तो इसके सामने कई नयी चुनौतियां होंगी. मेयर-आयुक्त विवाद प्रकरण, निगम बोर्ड में विवाद, अविश्वास प्रस्ताव फिर मामला हाइकोर्ट तक जाने के करण नगर सरकार इस बार काफी विवाद में रही है. साथ ही शहर में जलजमाव, अवैध निर्माण, विज्ञापन के साथ ठोस कचरा प्रबंधन अब तक ठीक से लागू नहीं हो पाया है. ऐसे में नयी सरकार को इन समस्याओं को बतौर चुनौती लेकर काम करना होगा.
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि पटना नगर निगम क्षेत्र में 18 रैन बसेरों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया जायेगा. नववर्ष के अवसर पर रविवार को वह मलाही पकड़ी स्थित 50 बेड वाले रैन बसेरा का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह आश्रय स्थल 24 घंटे खुले रहेंगे. इसका संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जायेगा.
नगर विकास मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आवास एवं पुनर्वास नीति 2007 में सबको आश्रय एवं सेवाएं उपलब्ध करानी है. शहरी निराश्रितों को मूलभूत जन सुविधाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का लक्ष्य शहरी निराश्रितों को मूलभूत जनसुविधाओं से युक्त आश्रय स्थल उपलब्ध कराना है.
एक लाख शहरी आबादी पर न्यूनतम 100 लोगों को स्थायी आश्रय की व्यवस्था का प्रावधान है. यदि को काॅरपोरेट सोशल रिसर्च के तहत अनुदानकर्ता भी रैन बसेरा का निर्माण करवा सकते हैं. इसका प्रबंधन एनयूएलएम के तहत किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए न्यूनतम अंशदान लिया जाना चाहिए.
साथ ही रैन बसेरा में न्यूनतम मूल्य पर भोजन की व्यवस्था का भी प्रावधान है. जो लोग पूर्णत: निराश्रित हैं उनके लिए मुफ्त व्यवस्था की जानी है. रैन बसेरा के प्रबंधन के लिए कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी इसके अध्यक्ष हैं. इसके लिए विभाग को त्रैमासिक प्रतिवेदन दिया जायेगा. रैन बसेरों को हाइस्कूल और काॅलेज के साथ संबद्ध किया जायेगा, जिससे छात्र सामुदायिक सेवा का शिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे. रैन बसेरा के प्रवेश व निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.