Advertisement
पहली बार महिला क्विक मोबाइल कर रही पेट्रोलिंग
एनसीसी कैडेट बढ़-चढ़ कर ले रहे हिस्सा पटना : राज्य में पहली बार महिला क्विक मोबाइल टीम गुरुपर्व में सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रही है. वे न सिर्फ भीड़-भाड़ नियंत्रण कर रही हैं, बल्कि क्विक रिस्पॉन्स टीम के तर्ज पर प्रतिक्रिया भी दे रही हैं. इस टीम में कुल आठ लड़कियां शामिल हैं, जो बतौर […]
एनसीसी कैडेट बढ़-चढ़ कर ले रहे हिस्सा
पटना : राज्य में पहली बार महिला क्विक मोबाइल टीम गुरुपर्व में सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रही है. वे न सिर्फ भीड़-भाड़ नियंत्रण कर रही हैं, बल्कि क्विक रिस्पॉन्स टीम के तर्ज पर प्रतिक्रिया भी दे रही हैं. इस टीम में कुल आठ लड़कियां शामिल हैं, जो बतौर कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस अपनी सेवा दे रही हैं.
एनसीसी से जुड़ी ये लड़कियां बाइक पर पटना सिटी एरिया में घूम-घूम कर विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद कर रही हैं. ये लड़कियां एक अलग पहचान बना रही हैं.
सुचारु यातायात में भी दे रही योगदान : कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस में कुल 28 कैडेटों की क्विक मोबाइल टीम है, जिसमें 20 लड़के व 8 लड़कियां शामिल हैं. साथ ही एनसीसी के कई महिला कैडेट टेंट सिटी की सुरक्षा और रिंग बस सेवा के सुचारु परिचालन की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं. गांधी मैदान टेंट सिटी में महिला कैडेटों की टीम यह काम कर रही हैं. साथ ही टेंट सिटी के अंदर आने वाले महिला श्रद्धालुओं की जांच में भी ये सहयोग कर रही हैं.
संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहीं नजर : गुरुद्वारे के अंदर कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस की 15 कैडेट संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रख रहे हैं. कैडेट के एक्सपर्ट इसके लिए तैनात किये गये हैं, जो पुलिस बलों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. ये कम्युनिटी पुलिस श्रद्धालुओं को सूचनाओं से सहयोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement