18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों और कसबों में भी रही नये साल की धूम

मनेर : सुप्रसिद्ध सुफी संत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह की पनागाह व मनेर कैफटेरिया के निकट नववर्ष को लेकर काफी संख्या में सैलानियों की भीड उमड़ पड़ी. पटना, आरा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, दानापुर, बिहटा आदि जगहों के लोग यहां नववर्ष मनाने आये थे. लोगों ने मनेर दरगाह स्थित […]

मनेर : सुप्रसिद्ध सुफी संत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह की पनागाह व मनेर कैफटेरिया के निकट नववर्ष को लेकर काफी संख्या में सैलानियों की भीड उमड़ पड़ी. पटना, आरा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, दानापुर, बिहटा आदि जगहों के लोग यहां नववर्ष मनाने आये थे. लोगों ने मनेर दरगाह स्थित मखदुम बाबा की मजार पर माथा टेक अमन- चैन की कामना कर नववर्ष का स्वागत किया.
इधर, हल्दीछपरा संगम स्थली पर भी लोगों ने जश्न मना कर नववर्ष का स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस की ओर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
बिक्रम.
नये साल के प्रथम दिन लोगों ने त्योहार के रूप में मनाया. इस मौके पर सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ देखी गयी. पिकनिक मनाने के लिए सोन नदी के तट पर भारी संख्या में लोग जुटे. लोगों ने नये साल का स्वागत किया. बिहटा. नये साल का जश्न बिहटा में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने पहले मंदिरों में पूजा-अर्चना की.
इसके बाद युवाओं की टोली पिकनिक मनाने सोन नदी सहित हाइ-क्यू, जायका, ताज बिहार, देश बंधु, केसरी बिहार, वाटर पार्क में लोगों ने खूब मस्ती की. कई जगहों पर गीत-संगीत पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया.
मसौढ़ी. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष का स्वागत किया . इस मौके पर लोगों ने अपने-अपने घरों के सदस्यों व मित्रों के साथ खुशी के साथ नये साल का पहला दिन मनाया. पूर्व की भांति इस बार सूबे में पूर्ण शराबबंदी के कारण पूरे क्षेत्र में खासकर सडकों पर शराबियों की कहीं भी शरारत नहीं दिखाई पड़ी. नववर्ष के पहले दिन रविवार को स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों ने पौधारोपण कर नये वर्ष का स्वागत किया .
इस मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि हरियाली से ही खुशहाली संभव है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी की रक्षा के लिए पर्यावरण को स्वच्छ,संतुलित व प्रदूषण रहित बनाये रखना अतिआवश्यक है . इस अवसर पर नूरा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार सेठ भी उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें