Advertisement
भरे जायेंगे हेल्पलाइन के रिक्त पद
पटना : महिला हेल्पलाइन के रिक्त पदों को अब जल्द भरा जायेगा. इसके लिए महिला विकास निगम की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. सभी जिले के डिस्ट्रिक प्राेग्राम मैनेजर को (डीपीएम) को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने संबंधी निर्देश दिये गये हैं, ताकि जल्द से जल्द विज्ञप्ति निकाल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा […]
पटना : महिला हेल्पलाइन के रिक्त पदों को अब जल्द भरा जायेगा. इसके लिए महिला विकास निगम की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. सभी जिले के डिस्ट्रिक प्राेग्राम मैनेजर को (डीपीएम) को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने संबंधी निर्देश दिये गये हैं, ताकि जल्द से जल्द विज्ञप्ति निकाल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सके.
महिला के साथ पुरुष काउंसेलर की होगी नियुक्ति : प्रत्येक जिले के महिला हेल्पलाइन में दो महिला और एक पुरुष काउंसेलर की नियुक्त की जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी की मॉनीटरिंग में विज्ञप्ति निकाल कर सभी रिक्त पद भरे जायेंगे.
विभाग की अोर से सभी जिले के महिला हेल्पलाइन के लिए 10 लाख, जबकि पटना जिले के लिए 20 लाख का बजट आंवटित है. पटना जिले में पांच काउंसेलर और अन्य जिले में तीन-तीन काउंसेलराें की नियुक्ति की जानी है. वर्तमान में पटना जिले में दो महिला काउंसेलर कार्यरत हैं.
पर, हेल्पलाइन में दर्ज होने वाले आवेदनों की संख्या अधिक होने से दो अतिरिक्त काउंसेलर की जरूरत है. इसमें एक कंप्यूटर ऑपरेटर का भी पद रिक्त है. सभी हेल्पलाइन का होना सुदृढ़ीकरण : सभी जिले के महिला हेल्पलाइन का सुदृढ़ीकरण किया जाना है.
इसके लिए कार्यालय को मेंटेन करने व कंप्यूटर आदि की व्यवस्था की जानी है. इसके अलावा महिला हेल्पलाइन में काम करनेवाले लोगों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाना है. विभाग की ओर से इसकी भी तैयारी की जा रही है.
काउंसेलरों की नियुक्ति के लिए मनोविज्ञान विषय से स्नातक करनेवाले और तीन से पांच साल का कार्यानुभव वाले महिला और पुरुष को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही समाजशास्त्र या कानून से संबंधित पढ़ाई करनेवाले को भी वरीयता दी जायेगी. ताकि हेल्पलाइन में दर्ज मामलों की काउंसेलिंग पीड़िता के मनोविज्ञान को समझते हुए की जा सके.
प्रत्येक जिले में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए सभी जिले के डीपीएम को पत्र लिखा गया है. जल्द ही विज्ञप्ति निकाल कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.
रूपेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement