पटना : लोग शिक्षित होने के बावजूद उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति सजग नहीं है. वे कई बार जागरूकता के अभाव में कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. ये कहना है उपभोक्ता विकास मंच के जिला अध्यक्ष अशाेक कुमार सिन्हा का. वे शनिवार को उपभोक्ता विकास मंच की ओर से उपभोक्ता दिवस के असवर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए मंच की अोर से कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे में अब सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले लोगों को भी अपने अधिकारों के बारे जानकारी दी जा रही है.
प्रिंसिपल डॉ जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि इसके लिए विभाग को भी कार्रवाई करने की जरूरत है. उपभोक्ताओं को मामले में न्याय मिल सके, इसके लिए मामलों का निष्पादन समय पर किये जाने चाहिए. मौके पर ब्रज किशोर सिंह, श्रीनाथ सिंह, हाइकोर्ट के अधिवक्ता जयप्रकाश
सिंह, राजनीश सिंह, वीके सिन्हा और प्रो सुरेश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.