पटना. आइजीआइएमएस में स्थायी निदेशक के नहीं रहने से परिसर में दलालों की मनमानी बढ़ गयी है. अब दलाल मरीजों को मुख्य द्वार से ही निजी अस्पतालों में ले जाने लगे हैं. जो मरीज नहीं जाना चाहते हैं, उनके साथ जबरदस्ती भी की जाती है. बुधवार की दोपहर में ऐसी ही एक घटना घटी, जब मरीज इलाज के लिए आया और उसे दलालों ने घेर लिया.
परिजन डॉक्टर चैंबर में जाना चाहते थे, लेकिन दलालों ने उन्हें नहीं जाने दिया. इसको लेकर इमरजेंसी में हंगामा शुरू हो गया और सुरक्षाकर्मी वहां चुपचाप खड़े रहे.
सूत्रों की मानें तो हंगामा को बढ़ते देख कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया, लेकिन बाद में मालूम हुआ कि वह भी उन्हीं दलालों से मिले हुए थे और वह दिन-भर इमरजेंसी से लेकर ओपीडी में खुलेआम घूमते हैं.