पटना: पटना वीमेंस कॉलेज और माउंट कार्मेल हाई स्कूल के बीच सड़क के किनारे करीब पांच ऐसे पेड़ हैं, जो सूख चुके हैं. उनमें दरारें भी आ चुकी हैं. ये पेड़ कभी भी गिर सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अब पतझड़ का मौसम आ रहा है. ऐसे में इन मर चुके पेड़ों को जल्द हटा देना चाहिए. इनको हटाने की पहल करने के लिए तरूमित्र आश्रम आगे आ गया है. वह वन विभाग के पास पत्र भेजने की तैयारी भी कर रहा है.
हटाना क्यों जरूरी: बेली रोड पर स्थित यह पेड़ जिस जगह पर है, वह काफी व्यस्त रहता है. पटना वीमेंस कॉलेज और माउंट कार्मेल हाई स्कूल में दिन भर स्टूडेंट और अभिभावकों का आना-जाना लगा रहता है. स्कूल की बसें, वैन, ऑटो इन्हीं पेड़ के नीचे खड़ी होती हैं. ऐसे में अगर पेड़ टूट कर गिर जए, तो कभी भी हादसा हो सकता है.
एक्सपर्ट व्यू
किसी भी पेड़ की एक उम्र होती है. अगर पेड़ जिंदा रहेगा तो उसमें हरियाली रहेगी. अगर पेड़ पिछले एक साल से सूखा पड़ा हुआ है, तो वो पूरी तरह से मर चुका है. इसका मतलब है कि पेड़ के जड़ में ना तो भोजना जा रहा है और ना ही आक्सीजन और कार्बन डाइ आक्साइड का ही आदान प्रदान हो रहा है. ऐसे उसे जल्द से जल्द हटा देना चाहिए.
प्रो. सुशील कुमार सिंह, बॉयोलॉजी डिपार्टमेंट, एएन कॉलेज