25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा प्रबंधन मंत्री ने केंद्र से मांगा 4112 करोड़

पटना : आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु से मिलकर बाढ़ से हुई क्षति की भरपायी के लिए 4112 करोड़ रुपये देने की मांग की. राज्य सरकार ने यह राशि बाढ़ से हुई क्षति की भरपायी के लिए केंद्र सरकार को मेमोरेंडम सौंपी थी. नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री […]

पटना : आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु से मिलकर बाढ़ से हुई क्षति की भरपायी के लिए 4112 करोड़ रुपये देने की मांग की. राज्य सरकार ने यह राशि बाढ़ से हुई क्षति की भरपायी के लिए केंद्र सरकार को मेमोरेंडम सौंपी थी.
नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रिजिजु से मुलाकात के दौरान प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि आपदा से निबटने के लिए केंद्र से मिली 1943 करोड़ रुपये में से अधिकांश राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र एजी, बिहार को सौंप दिया गया है. लगभग पौने दो सौ करोड़ की उपयोगिता प्रमाणपत्र सौंपने की प्रक्रिया में है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बाढ़ से क्षति का केंद्रीय टीम के आकलन की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने केंद्रीय टीम के बिहार दौरा के पूर्व क्षति का आकलन कर केंद्र सरकार को 2112 करोड़ रुपये के लिए मेमोरेंडम सौंपी थी.
यह राशि अब तक बिहार को नहीं मिली है, जबकि राज्य सरकार को इनपूट अनुदान, गृह क्षति समेत अन्य क्षति के लिए भुगतान करना है. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में तीन माह शेष रह गया है. यदि बाढ़ में हुई क्षति की भरपाई के लिए राशि नहीं मिली तो राज्य सरकार को अाने वाले वर्ष में बजट बनाने में परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें