Advertisement
हिंदी में नासिरा, मैथिली में दरिहरे को साहित्य अकादमी पुरस्कार
पटना/नयी िदल्ली : साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी. हिंदी के लिए नासिरा शर्मा (उपन्यास पारिजात), जबकि मैथिली के लिए श्याम दरिहरे को उनकी कथा संग्रह ‘बड़की काकी एट हाॅटमेल डाॅट काम’ पर साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी रहे श्याम दरिहरे मधुबनी जिले के बेनीपट्टी […]
पटना/नयी िदल्ली : साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी. हिंदी के लिए नासिरा शर्मा (उपन्यास पारिजात), जबकि मैथिली के लिए श्याम दरिहरे को उनकी कथा संग्रह ‘बड़की काकी एट हाॅटमेल डाॅट काम’ पर साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है.
बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी रहे श्याम दरिहरे मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बरहा गांव के मूल निवासी हैं. हजारीबाग से डिविजनल कमांडेंट के पद से रिटायर हुए दरिहरे श्यामचंद्र झा के नाम से जाने जाते हैं. बड़की काकी एट हाॅटमेल डाॅट मेल 2013 में प्रकाशित हुआ है. इसमें 18 कहानियां हैं. 2006 में सरसों में भूत, 2014 में घूरि आउ मान्या, 2016 में क्षमा करब हे महाकवि नामक उनका कविता संग्रह और 2013 में हिंदी कविता संग्रह ‘गंगा नहाना बाकी है’ प्रकाशित हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement