18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से पटना आयी 70 कार्टन शराब बरामद

रिसीवर की तलाश में छापेमारी खेमनीचक में पिकअप वैन से बरामद हुई शराब झारखंड के शराब माफिया पहुंचा रहे ऑर्डर पर शराब, चालक से पूछताछ में हुआ खुलासा पटना : रामकृष्णा नगर थाने के खेमनीचक इलाके में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप […]

रिसीवर की तलाश में छापेमारी
खेमनीचक में पिकअप वैन से बरामद हुई शराब
झारखंड के शराब माफिया पहुंचा रहे ऑर्डर पर शराब, चालक से पूछताछ में हुआ खुलासा
पटना : रामकृष्णा नगर थाने के खेमनीचक इलाके में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन में लदी 70 कार्टन (1000 बोतल) विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और उसके चालक राजेश कुमार को पकड़ लिया है. हालांकि, पुलिस को रिसीवर नहीं मिल सका है.
चालक ने पुलिस को दो नंबर जरूर उपलब्ध कराये हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच में लगी है और रिसीवर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. रिसीवर भी खेमनीचक इलाके का रहनेवाला है. शराब झारखंड से लायी गयी थी और पटना में खेमनीचक में किसी को सप्लाई करनी थी.
पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गयी और उसने इलाके की घेराबंदी कर ली थी. वैन आयी. चालक रिसीवर का इंतजार कर रहा था कि पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया. रिसीवर को पुलिस के आने का अंदेशा लग गया था इसलिए वह फरार हो गया. चालक ने जानकारी दी कि इसके पूर्व भी वह झारखंड से शराब की खेप ला चुका है. पटना पुलिस द्वारा इतनी बड़ी खेप परसा इलाके में बरामद की गयी थी और यह दूसरी बार है, जब इतनी बड़ी खेप बरामद की गयी है.
500 रुपये की शराब बिहार में 1200 से 1400 रुपये में बेची जाती है: चालक ने बताया कि झारखंड के शराब माफिया ऑर्डर मिलने पर शराब पटना भिजवा रहे हैं. इसके लिए वे आधी राशि पहले ही लेते हैं और माल डिलीवर होने के बाद आधी रकम दी जाती है. पटना आने के बाद 500 रुपये की कीमतवाली शराब 1200 से 1400 रुपये में बेची जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें