Advertisement
खिली धूप, मिली राहत
मौसम : अभी दिन में धूप और रात में हल्की रहेगी ठंड राजधानी के बदले मौसम से लोग काफी खुश हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी पटना सहित अन्य जिलों में मौसम का हाल यही रहेगा. हालांकि इसके बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. कई ट्रेनें लेट से पहुंची. पटना : राजधानी के […]
मौसम : अभी दिन में धूप और रात में हल्की रहेगी ठंड
राजधानी के बदले मौसम से लोग काफी खुश हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी पटना सहित अन्य जिलों में मौसम का हाल यही रहेगा. हालांकि इसके बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. कई ट्रेनें लेट से पहुंची.
पटना : राजधानी के बदले मौसम से लोग काफी खुश हैं. सुबह स्कूल और ऑफिस जाने से पूर्व धूप खिल जाने से के कारण बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिल जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी पटना सहित अन्य जिलों के मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.
मंगलवार को भी सुबह में कोहरे के बाद धूप आयी. हालांकि, तेज ठंडी हवा ने हल्की कनकनी भी बरकरार रखी. लेकिन कुछ देर बाद धूप बिना रूकावट के धरती तक पहुंचने लगी, तो कनकनी भी गायब हो गयी. अभी कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा. दिन में धूप व रात में हल्की ठंड. मंगलवार को पटना का अधिकतम पारा 25 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री रहा.
दो-तीन दिनों से मौसम में हुए सुधार से कोहरा कम हुआ है. इससे ट्रेनों की रफ्तार भी सुधरी है. यही वजह है कि मंगलवार को जंकशन पहुंचनेवाली राजधानी और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित समय पर पहुंचीं. हालांकि, मगध, विक्रमशिला, तूफान, अमृतसर-हावड़ा आदि ट्रेनों की स्पीड तो बढ़ी है, फिर ये ट्रेनें घंटों विलंब से जंकशन पहुंचीं. इस कारण जंकशन से खुलनेवाली तीन ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया.
पटना के लोगों को ठंड से भले ही राहत मिली हो, लेकिन विमानों की लेटलतीफी जारी है. मंगलवार को भी विमानों को उड़ान भरने में देरी हुई. इससे यात्री भी परेशान रहे. पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो 367, 101 मिनट लेट पहुंची. उसी तरह इंडिगो 703 कोलकाता से पटना आनेवाली विमान भी 165 मिनट लेट रही.
मौसम में खास बदलाव नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गया का न्यूनतम पारा नौ डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री रहेगा. भागलपुर न्यूनतम 13 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री रहेगा. इस फोरकास्ट के अनुसार इन सभी जगहों पर सुबह में कोहरा रहेगा, लेकिन आठ-नौ बजे तक अच्छी धूप आने लगेगी. धूप होने से लोगों को कम ठंड लगेगी और पछुआ हवा की रफ्तार भी तेज होने की संभावना नहीं है. ऐसे में अभी दो-तीन दिनों तक लोग ठंड का मजा ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement