Advertisement
बख्तियारपुर बीडीओ को निलंबित करने की अनुशंसा
शौचालय निर्माण के काम में लापरवाही बरतने का आरोप पटना : पटना जिला में शौचालय के काम में तेजी आने के बाद तीन माह में 120 वार्ड एवं पांच गांव ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) हुए हैं. जुलाई से अब तक 335 लाख रुपये लाभुकों को भुगतान भी कर दिया गया है. दूसरी ओर, जिलाधिकारी […]
शौचालय निर्माण के काम में लापरवाही बरतने का आरोप
पटना : पटना जिला में शौचालय के काम में तेजी आने के बाद तीन माह में 120 वार्ड एवं पांच गांव ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) हुए हैं. जुलाई से अब तक 335 लाख रुपये लाभुकों को भुगतान भी कर दिया गया है. दूसरी ओर, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में काम में लापरवाही के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, बख्तियारपुर को निलंबित करने की अनुशंसा की है. प्रखंड विकास पदाधिकारी, दनियावां, फतुहा, पंडारक फुलवारीशरीफ एवं पुनपुन से कार्य में लापरवाही के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
दिसंबर माह के अंत तक कम- से- कम एक-एक वार्ड अोडीएफ:सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिसंबर माह के अंत तक प्रत्येक पंचायत में कम- से कम एक-एक वार्ड अोडीएफ करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के बीच वार्ड आवंटित करते हुए व्यक्तिगत पर्यवेक्षण में उसे ओडीएफ कराने की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए मुखिया, सरपंच व आंगनबाड़ी सेविका का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया़
बीडीओ की अनुपस्थिति से काम हो रहा था बाधित
प्रखंड विकास पदाधिकारी, बख्तियारपुर की अनुपस्थिति से प्रखंड में शौचालय निर्माण के साथ-साथ अन्य विकास कार्य बाधित हो रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, बख्तियारपुर को कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित करने एवं विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को अनुशंसा कर दी गयी है और सभी अधिकारियों को काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement