Advertisement
बिहार में 150 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बनने की प्रक्रिया शुरू
पटना : राज्य में 150 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इन उपकेंद्रों में दो कमरों के भवनों का निर्माण कराया जायेगा. राज्य में 9700 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) द्वारा निर्माण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण […]
पटना : राज्य में 150 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इन उपकेंद्रों में दो कमरों के भवनों का निर्माण कराया जायेगा. राज्य में 9700 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) द्वारा निर्माण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत एमएसडीपी योजना के तहत की जा रही है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण 37 जिलों में कराया जायेगा. बीएमएसआइसीएल केप्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार झा ने बताया कि कार्य निर्माण के आठ माह की समय सीमामें भवनों का निर्माण करा लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि दरभंगा जिले में पांच उपकेंद्रों का निर्माण एक करोड़ 16 लाख 57 हजार की लागत से कराया जाना है. इसी तरह से पूर्णिया जिला के पूर्णिया पूर्व में पांच, कृत्यानंद नगर छह, जलालगढ़ पांच, अमौर प्रखंड में छह, बैसा प्रखंड में 12, डगरुआ प्रखंड में 14 और बायसी प्रखंड में 10 उपकेंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है. कटिहार जिले के अमदाबाद, फल्का, कोढ़ा, हसनगंज, कदवा, बलरामपुर, आजमनगर, प्राणपुर, बरारी, बारसोई और कटिहार प्रखंड के 78 गांवों में उपकेंद्रों का निर्माण कराया जायेगा. मधुबनी जिले के रहिला प्रखंड में आठ गांवों में उपकेंद्र बनेगा.
किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के सात, किशनगंज प्रखंड में पांच, दिघलबैंक प्रखंड में तीन उपकेंद्रों का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण जनता को सबसे पहले अस्पताल से संपर्क स्वास्थ्य उपकेंद्र से ही होता है. जहां पर मरीजों के प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधाएं दी जाती हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर एएनएम की तैनाती की गयी है. यहां पर नियमित टीकाकरण व परिवार कल्याण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement