पटना. राज्य के छह मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नवजात शिशु गहन देखभाल इकाई ( नीकू) खोला जायेगा. इसके लिए 222 पदों का सृजन किया गया है. 400 हाइ स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए एक-एक कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति की जायेगी. मंगलवार को मंत्रिमंडल ने इस मंजूरी दे दी है.
मंत्रिमंडल ने छह मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नवजात शिशु गहन देखभाल इकाई के लिए 12 शिशु रोग विशेषज्ञ , 36 चिकित्सक, 132 नर्स ग्रेड एक तथा 42 फिमेल वार्ड अटेंडेंट की स्थायी नियुक्ति करने का फैसला लिया है. इनकी नियुक्ति पर सरकार को प्रति वर्ष कुल 6.40 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.राजकीय कृत, राजकीय व अल्पसंख्यक हाइ स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए 400 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
मंत्रिमंडल ने राज्य के जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों के 111 थानों के परिसर में प्रति यूनिट पांच महिला सिपाहियों के लिए शौचालय व स्नानागार का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा 11 पुलिस लाइन, 20 बीएमपी, एमएमपी व महिला बटालियन में प्रति यूनिट 20 महिला सिपाहियों के लिए शौचालय व स्नानागार का निर्माण कराया जायेगा. इस पर 27.05 करोड़ रुपया खर्च होगा. महिला पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीटीएस नाथ नगर में 300 महिला पुलिस कर्मियों के लिए तथा महिला बटालियन सासाराम में इतनी ही क्षमता का बैरक बनाने का फैसला लिया गया है.
इस पर कुल 24.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ने भागलपुर दंगा जांच आयोग का कार्यकाल एक मार्च 2014 से 31 अगस्त 2008 तक की अवधि के लिए बढ़ा दी गयी है. आयोग का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा था. सरकार ने आयोग से इस अवधि में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.