Advertisement
बेनामी संपत्ति बचाने के लिए लालू कर रहे नोटबंदी का विरोध : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला कर काला धन और भ्रष्टाचार की नसबंदी कर दी. लालू प्रसाद घबराये हुए हैं कि उनके 15 साल के शासनकाल में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और दवा घोटाले के काले धन से अर्जित […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला कर काला धन और भ्रष्टाचार की नसबंदी कर दी. लालू प्रसाद घबराये हुए हैं कि उनके 15 साल के शासनकाल में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और दवा घोटाले के काले धन से अर्जित बेनामी संपत्ति का क्या होगा. वे नीतीश कुमार पर दबाव डालकर नोटबंदी पर उनका स्टैंड बदलवाना चाहते हैं.
मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद बताएं कि उनके राज में भ्रष्टाचार के मामले में क्या एक भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हुई. क्या उनके किसी मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा. उनके शासन में भ्रष्टाचार चरम पर होने के कारण लोगों कोअदालत की शरण लेनी पड़ी, जिससे चारा घोटाला जैसा मामला सामने आया. नोटबंदी पर लोगों की कठिनाई के बहाने लालू प्रसाद इस मुद्दे पर केंद्र का समर्थन करने वाले नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं.
विपक्ष के भारत बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला. लालू प्रसाद के समर्थन के बावजूद ममता बनर्जी का धरना टायं–टायं फिस रहा. लालू प्रसाद को इस मुद्दे पर रैली करने की हिम्मत नहीं है, इसलिए वे अब धरना देने पर उतर आये हैं. चारा घोटाला में सजायाफ्ता होने के बाद उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement