Advertisement
जनता का ध्यान भटकाना चाह रहे सुशील मोदी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इधर-उधर की बात कर जनता का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं. वे सही बातों का जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने अभी तक यह जवाब नहीं दिया कि नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा पैसे भाजपा नेताओं […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इधर-उधर की बात कर जनता का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं. वे सही बातों का जवाब नहीं दे रहे हैं.
उन्होंने अभी तक यह जवाब नहीं दिया कि नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा पैसे भाजपा नेताओं के यहां ही क्यों मिले? आसनसोल में किसके पास से कालाधन मिला था, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. सिंह ने कहा कि भाजपा का फंडा हो गया है कि राम-राम जपना-काला धन अपना. भाजपा ने अब तक नहीं बताया कि 31 जिलों में कार्यालय के जमीन के लिए पैसा कहां से आया? जो जमीन खरीदी गयी, उसका भुगतान चेक से हुआ या कैश से? जिलों में कार्यालय के नाम पर भाजपा निवेश कर रही है.
नोटबंदी से पहले जिलों में पार्टी दफ्तरों के लिए जिस तरह से जमीन खरीदी गयी, इससे यह बात सच हो गयी कि भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक को नोटबंदी की खबर थी. उन्होंने कहा कि भाजपा का देश में हजार से अधिक संगठनात्मक जिले हैं. सभी जगह कार्यालय बनाना है. सरकार पहले भी जमीन खरीदने का फैसला ले सकती थी, लेकिन नोटबंदी से पहले लेना यह शक पैदा करता है. सिंह ने कहा कि भाजपा हर जिला इकाई को जमीन और भवन के लिए एक-एक करोड़ दे रही है. प्रदेश कार्यालय के लिए 15 करोड़ दिये गये हैं. भाजपा की सालाना आय 970. 43 करोड़ हैं.
जमीन खरीदने और कार्यालय बनाने में 1914 करोड़ खर्च होंगे. इतनी राशि कहां से आयेगी इस मामले में भाजपा आर्थिक फर्जीवाड़ा कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने गोपनीयता का हवाला देकर नोटबंदी के बारे में किसी को नहीं बताया, लेकिन अमित शाह से ये गुप्त जानकारी जरूर साझा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement