18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के दोनों किनारे बालू में गाड़ी गयी शराब बरामद, 9000 लीटर बहायी गयी

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर गोविंदपुर गांव में छापेमारी कर पांच हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को बरबाद कर दिया, पर कोई धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं आया. थानेदार मो मुस्ताफा कमाल कैसर ने बताया कि शराब के धंधेबाजों ने सड़क के दोनों किनारे पर बालू में अर्धनिर्मित अवैध शराब को गाड़ […]

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर गोविंदपुर गांव में छापेमारी कर पांच हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को बरबाद कर दिया, पर कोई धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं आया. थानेदार मो मुस्ताफा कमाल कैसर ने बताया कि शराब के धंधेबाजों ने सड़क के दोनों किनारे पर बालू में अर्धनिर्मित अवैध शराब को गाड़ दिया था. पुलिस ने जावा -महुआ व शराब बनानेवाली अन्य सामग्री सहित पांच हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया़.
आधा दर्जन भट्ठियां नष्ट
पटना पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर गठित मनेर पुलिस की टीम ने शनिवार को शराब कारोबारियों व संचालको के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने लोदीपुर, ब्रह्मचारी, शेरपुर व ब्यापुर में गंगा नदी के किनारे व नदी के उस पार दियारे में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम पुलिस ने शराब की आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने भारी मात्रा में करीब चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को बहा दिया. इसके अलावा निर्मित तीस लीटर शराब , गैलेन, ड्राम, पाइप आदि को जब्त किया है. छापेमारी को देख कर शराब कारोबारी भागने लगे, पर पुलिस ने खदेड़ कर तीन कारोबारियों को पकड़ लिया. पकड़े गये कारोबारियों में मनेर के गौरेया स्थान निवासी नीतीश कुमार, रामाशंकर व लोदीपुर निवासी मुकेश यादव शामिल हैं. इस संबंध में थानेदार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें