11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड, एग्रो, आइटी व शिक्षा पर करेंगे काम

पहल. बीआइए के वेंचर पार्क ने 60 में से चुने 18 नये स्टार्टअप 18 में अंतिम रूप से आठ का होगा चयन, मिलेगी वित्तीय सहायता पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वेंचर पार्क ने ओपेन हाउस सेशन में भाग लेनेवाले 60 स्टार्टअपों में से 18 का चयन कर लिया है. ये स्टार्टअप इस बार इ-काॅमर्स […]

पहल. बीआइए के वेंचर पार्क ने 60 में से चुने 18 नये स्टार्टअप
18 में अंतिम रूप से आठ का होगा चयन, मिलेगी वित्तीय सहायता
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वेंचर पार्क ने ओपेन हाउस सेशन में भाग लेनेवाले 60 स्टार्टअपों में से 18 का चयन कर लिया है. ये स्टार्टअप इस बार इ-काॅमर्स के अलावे फूड, एग्रो, एजुकेशन तथा आइटी सेक्टरों में भी काम करेंगे. चयनित स्टार्टअप को आगे की प्रोसेस के लिए स्टार्टअप विशेषज्ञों के पास भेजा गया है.
ये लोग अंतिम रूप से आठ स्टार्टअप का चयन कर उनको हर तरह की सहायता करेंगे. उल्लेखनीय है कि वेंचर पार्क बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का बिहार सरकार सहायता प्राप्त बिजनेस इंक्यूवेशन सेंटर है. पिछले बार सिर्फ इ-कॉमर्स से संबंधित आइडिया आये थे. लेकिन, इस बार जमीन पर काम करनेवाले स्टार्टअप आ रहे हैं. यह बिहार के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि फाइनल चयनित स्टार्टअप को वेंचर पार्क एक साल तक इंक्यूवेशन सर्पोट देगा. इस इंक्यूवेशन के तहत उन्हें को-वर्किंग स्पेस, मेंटर, नेटवर्किंग की सहायता दी जायेगी. इसके अलावा लीगल, अकांउटिंग, पेटेंट तथा अन्य जरूरतों के लिए भी विशेषज्ञों से सहायता दिलायी जायेगी.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि 18 चयनित स्टार्टअप में से सात-आठ लोगों का चयन करना है. इसके लिए जल्द ही उनका विशेष साक्षात्कार होगा. इसके बाद चयनित स्टार्टअप, जो इंवेस्टमेंट के लिए उपयुक्त होंगे, उन्हें इंडिया एजेंल नेटवर्क के प्लेटफाॅर्म पर आगे के प्रोसेस को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि चयनित स्टार्टअप सीवान, सहरसा, खगड़िया तथा पटना जिलों के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें