Advertisement
ड्यूटी पर नहीं थे 10 जवान पैदल जाने-आने का मिला दंड
एसएसपी ने पुलिस लाइन के निरीक्षण में पकड़ा, दिया दंड पटना : लोदीपुर पुलिस लाइन में एसएसपी मनु महाराज ने औचक निरीक्षण में 10 जवानों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया. उन सभी की ड्यूटी 10 बजे से लगी थी और सभी डेढ़ बजे रात में पहुंचे. एसएसपी ने उन सभी को पुलिस लाइन से पटनासिटी […]
एसएसपी ने पुलिस लाइन के निरीक्षण में पकड़ा, दिया दंड
पटना : लोदीपुर पुलिस लाइन में एसएसपी मनु महाराज ने औचक निरीक्षण में 10 जवानों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया. उन सभी की ड्यूटी 10 बजे से लगी थी और सभी डेढ़ बजे रात में पहुंचे.
एसएसपी ने उन सभी को पुलिस लाइन से पटनासिटी के मालसलामी तक पैदल जाने और वहां से पैदल आने का दंड दिया. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि वे मालसलामी पहुंचने के बाद उन्हें व्हाट्सअप पर जानकारी देंगे और फिर पुलिस लाइन पहुंचने पर लौटने की जानकारी देंगे. यह दंड सभी को अजीबोगरीब लगा. लेकिन इसके पीछे मंशा यह थी कि इन्हें दंड भी मिले और पुलिस लाइन से मालसलामी तक 10 किलोमीटर की दूरी तक गश्ती भी हो जाये.
एसएसपी सोमवार की देर रात तक घटनास्थल से लेकर कोतवाली थाने जांच करते रहे. वे डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मोहम्मद शिबली नोमानी व एसआइटी की टीम के साथ पूरे घटनाक्रम व साक्ष्य के संबंध में जानकारी लेते रहे. वे पैदल ही कोतवाली थाने से एटीएम तक और फिर वहां से पटना संग्रहालय के पीछे तक गये. यहीं से तलवार और खंती बरामद हुई थी.
एसएसपी ने उस बॉक्स को देखा और फिर वहां से पैदल ही मंदिरी होते हुए लोदीपुर पुलिस लाइन पहुंचे. वहां पहुंचने पर पाया कि 10 जवान ड्यूटी पर नहीं हैं. सभी को लगा कि दसों जवान सस्पेंड कर दिये जायेंगे, लेकिन एसएसपी ने पैदल मालसलामी जाने और आने का दंड दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement