18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… तो क्या हम अतिथियों का स्वागत ट्रैफिक के धुएं व बदबू से करेंगे

पटना : शहर के मेहमानों का स्वागत हम ट्रैफिक के धुएं और बदबू से कर रहे हैं. पटना जंकशन के बाहर लग रहे भीषण जाम के कारण उनके मन में हमारे शहर की नकारात्मक छवि बन रही है. वहीं, चारों तरफ अतिक्रमण भी उन्हें निराश करने का कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है. स्थिति आज […]

पटना : शहर के मेहमानों का स्वागत हम ट्रैफिक के धुएं और बदबू से कर रहे हैं. पटना जंकशन के बाहर लग रहे भीषण जाम के कारण उनके मन में हमारे शहर की नकारात्मक छवि बन रही है. वहीं, चारों तरफ अतिक्रमण भी उन्हें निराश करने का कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है. स्थिति आज यह है कि बसों व ऑटो को जंकशन एरिया से बाहर निकलने में घंटों लग रहे हैं.
वहीं, सड़कों पर शौच से फैले बदबू के कारण यात्री नाक पर रूमाल रखकर चल रहे हैं. प्रकाशोत्सव को एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है, लेकिन प्रशासन की तरफ से जंकशन एरिया की समस्याओं के निपटने के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं की गयी है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं यहां से सकारात्मक भाव लेकर वापस लौटे, इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. हर दिन पदाधिकारी गांधी मैदान से पटना सिटी तक का दौरा कर रहे हैं. लेकिन, यात्री जहां पहला कदम रखेंगे, उसे लेकर कोई चिंतित नहीं है.
पैदल चलने तक के िलए फुटपाथ नहीं
पटना जंकशन के बाहर मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. यह समस्या इतनी भीषण हो गयी है कि पैदल यात्रियों को चलने तक की जगह नहीं रह गयी है. ऐसे में उत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु को परेशानी झेलनी पड़ेगी.
स्टैंड तक की व्यवस्था नहीं
जंकशन के बाहर न ही ऑटो स्टैंड की बेहतर व्यवस्था है और न ही बस स्टैंड. प्रकाश पर्व के दौरान यहां से रिंग बस सेवा के तहत 25 बसों का परिचालन किया जायेगा, जिनसे श्रद्धालुओं को टेंट सिटी व गुरुद्वारा तक पहुंचाया जायेगा. ऐसे में बस स्टैंड की सही व्यवस्था नहीं की गयी तो उन्हें परेशानी होगी.
बैरिकेडिंग एरिया से सड़कें हुईं संकरी
न्यू मार्केट और चिरैयाटाड़ की तरफ पुल निर्माम कार्यों के चलते सड़क की अधिकतम चौड़ाई पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है, जिससे यहां पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. जलजमाव से सड़कों पर नाले का पानी कई सप्ताह से परेशानी का सबब बनी हुई है. गोलंबर के चारों तरफ सड़कों में गड्ढे भरे हैं, जिसमें गाड़ियां आये दिन फंसती है.
शौचालय तक नहीं, फैल रही बदबू
जंकशन एरिया में शौचालय तक नहीं है. यहां लोग सड़कों पर शौच कर रहे हैं, जिससे चारों तरफ बदबू है. जंकशन परिसर में इक्का-दुक्का शौचालय है भी तो वहां साफ-सफाई की बेहद कमी देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें