17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे और ठंड से थमा रेल का पहिया : बिहार की कई ट्रेने रद्द, जानें कौन सी ट्रेन कितनी लेट

पटना : उत्तर भारत समेत पूरे बिहार में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही यहां से बनकर चलने वाली ट्रेनों का पहिया भी थमने लगा है. विभिन्न स्थानों से पटना होकर गुजरने वाली ट्रेने रिकॉर्ड विलंब से चल रही है. आलम यह है कि चौदह से सोलह घंटे में पूरी होने […]

पटना : उत्तर भारत समेत पूरे बिहार में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही यहां से बनकर चलने वाली ट्रेनों का पहिया भी थमने लगा है. विभिन्न स्थानों से पटना होकर गुजरने वाली ट्रेने रिकॉर्ड विलंब से चल रही है. आलम यह है कि चौदह से सोलह घंटे में पूरी होने वाली यात्रा पैंतीस से चालीस घंटे में भी पूरी नहीं हो रही है. स्थिति यह कि बिहार से बनकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं.

10 दिसंबर को जाने वाली कौन सी ट्रेनें हुई रद्द

  • 22406 भागलपुर गरीब रथ रद्द
  • 22405 भागलपुर गरीब रथ रद्द
  • 12331 हिमगिरी एक्स. रद्द
  • 12393 संपूर्ण क्रांति रद्द
  • 13007 पंजाब मेल रद्द

कौन सी ट्रेन कितनी लेट

  • 08 दिसंबर को आने वाली 13240 मथुरा-पटना 43 घंटे लेट
  • 08 दिसंबर को आने वाली 22405 भागलपुर गरीब रथ 39 घंटे लेट
  • 09 दिसंबर को आने वाली 13008 तूफान एक्स. 31 घंटे लेट
  • 09 दिसंबर को आने वाली 12368 बिक्रमशिला एक्स. 31 घंटे लेट
  • 09 दिसंबर को आने वाली 14056 ब्रह्मुपुत्र मेल 22 घंटे लेट
  • 09 दिसंबर को आने वाली 15484 महानंदा एक्स. 14 घंटे लेट
  • 09 दिसंबर को आने वाली 13006 पंजाब मेल 15 घंटे लेट

10 दिसंबर को जाने वाली कौन सी ट्रेन कितनी लेट

  • 13050 अमृतसर हावडा 15 घंटे लेट
  • 15484 महानंदा एक्स. 17 घंटे लेट
  • 12332 हिमगिरी एक्स. 17 घंटे लेट
  • 12306 राजधानी एक्स. 12 घंटे लेट
  • 12310 राजधानी एक्स. 14 घंटे लेट
  • 12318 अनन्या एक्स. 12 घंटे लेट
  • 12368 बिक्रमशिला एक्स. 20 घंटे लेट
  • 12394 संपूर्ण क्रांति एक्स. 16 घंटे लेट
  • 12392 श्रमजीवी एक्स. 9 घंटे लेट
  • 11106 झांसी कोलकाता 5 घंटे लेट
  • 12402 मगध एक्स. 5 घंटे लेट
  • 13007 पंजाब मेल 15 घंटे लेट
  • 12333 बिभूती एक्स. 7 घंटे लेट
  • 13413 फरक्का एक्स. 7 घंटे लेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें