Advertisement
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा में खत्म होगा होम सेंटर!
पटना : बिहार बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है. बोर्ड सूत्रों की मानें, तो प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को इस बार समाप्त कर दिया जायेगा. सीबीएसइ और आइसीएसइ की तरह बिहार बोर्ड भी प्रैक्टिकल के लिए अलग सेंटर की व्यवस्था करेगा.इंटर में कई विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा […]
पटना : बिहार बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है. बोर्ड सूत्रों की मानें, तो प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को इस बार समाप्त कर दिया जायेगा. सीबीएसइ और आइसीएसइ की तरह बिहार बोर्ड भी प्रैक्टिकल के लिए अलग सेंटर की व्यवस्था करेगा.इंटर में कई विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाती है. 40 अंकों के प्रैक्टिकल परीक्षा अब तक परीक्षार्थी अपने ही स्कूल में देते हैं. दूसरे स्कूल से एक्सटर्नल आते हैं. लेकिन, कई बार एक्सटर्नल नहीं आने से स्कूल के शिक्षक ही एक्सटर्नल का काम भी कर लेते हैं.
छात्र प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल हो या न हो, अंक उन्हें मिल जाते हैं. इस परीक्षा में वाइवा के अलावा प्रैक्टिकल कॉपी और लैब में टेस्ट देने का प्रावधान है. लेकिन, इन सारी चीजों की बस खानापूर्ति होती है.
हर साल बोर्ड कार्यालय में छात्र शिकायत करते हैं कि पैसे लेकर स्कूल प्रशासन प्रैक्टिकल में नंबर देते हैं. अधिकतर की यह भी शिकायत होती है कि पैसे नहीं देने के कारण स्कूल ने प्रैक्टिकल में उन्हें फेल कर दिया. प्रैक्टिकल परीक्षा में एक्सटर्नल भी शिक्षक नहीं बनना चाहते हैं. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि एक्सटर्नल के लिए दूरदराज के स्कूलों में भेज दिया जाता है. लेकिन उस तरह का पारिश्रमिक नहीं मिलता है. एक्सटर्नल का काम बस काम चलाऊ होता है. हर स्कूल अपने तरीके से अंक देते हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है. इससे परीक्षा को कदाचारमुक्त किया जा सकता है.
पटना. बिहार बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फाॅर्म भरने का शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. बोर्ड सूत्रों के अनुसार परीक्षा शुल्क में 150 से 250 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है.
अभी मैट्रिक का परीक्षा शुल्क 600 रुपये और इंटर का 900 रुपये है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा शुल्क कितना बढ़ाया जाये, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन कुछ-न-कुछ पैसे बढ़ाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement