Advertisement
ड्यूटी से गायब डॉक्टर व चार नर्सों को शोकॉज
स्वास्थ्य मंत्री ने राजवंशी नगर सरकारी अस्पताल का किया था निरीक्षण पटना : राजवंशी नगर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के औचक निरीक्षण में हड्डी रोग के डॉ जावेद सहित पांच नर्सें ड्यूटी से गायब मिले. इसको लेकर मंत्री ने नाराजगी जतायी. मंत्री के आदेश पर शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने एक […]
स्वास्थ्य मंत्री ने राजवंशी नगर सरकारी अस्पताल का किया था निरीक्षण
पटना : राजवंशी नगर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के औचक निरीक्षण में हड्डी रोग के डॉ जावेद सहित पांच नर्सें ड्यूटी से गायब मिले. इसको लेकर मंत्री ने नाराजगी जतायी. मंत्री के आदेश पर शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने एक डॉक्टर व नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ एचएन दिवाकर ने बताया कि गायब डॉक्टर और नर्सों से लिखित में नोटिस जारी किया गया है. साथ ही तीन दिनों में जवाब मांगा गया है. जवाब को स्वास्थ्य विभाग भेजा जायेगा. स्वास्थ्य विभाग जो आदेश जारी करेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
राजवंशी नगर सरकारी अस्पताल का गुरुवार की देर रात 11 बजे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने निरीक्षण किया. सबसे खराब स्थिति इमरजेंसी वार्ड में थी. मरीजों को प्लास्टर लगा कर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था. मंत्री के सामने कई मरीजों ने इलाज में अनदेखी बरतने का आरोप लगाया था. साथ ही वार्ड में डॉक्टरों व नर्सों के राउंड नहीं लगाने की बात कहीं थी. इसके बाद मंत्री ने रोस्टर ड्यूटी मांगा और गायब डॉक्टरों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement