Advertisement
बिना अनुमति धरना देने पहुंचे 34 प्रदर्शनकारी हुए गिरफ्तार
पटना : गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रवादी जनता दल एवं इंडियन मुसलिम लीग के कार्यकर्ताओं को मंगलवार की दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर प्रशासन से अनुमति लिए बगैर धरना देने का आरोप था. जब गर्दनीबाग थाना ने धरना देने के लिए स्वीकृति पत्र मांगा, […]
पटना : गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रवादी जनता दल एवं इंडियन मुसलिम लीग के कार्यकर्ताओं को मंगलवार की दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर प्रशासन से अनुमति लिए बगैर धरना देने का आरोप था. जब गर्दनीबाग थाना ने धरना देने के लिए स्वीकृति पत्र मांगा, तो वह नहीं दे पाये. इसके बाद पुलिस संगठनों से जुड़े 34 लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. वहीं, सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया के कंवेनर रियाज अहमद ने कहा कि गर्दनीबाग में धरना को लेकर हर साल की तरह इस बार भी जिलाधिकारी कार्यालय में सूचना देकर धरना पर बैठे थे.
एसडीपीआइ के प्रदेश महासचिव आफताब आलम तैमी ने कहा कि धरना देने के पूर्व हमने सूचना दी है. फिर भी जबरन हमलोगों को थाना लेकर गये हैं. पटना सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह ने बताया कि धरना देने की अनुमति नहीं लेने के कारण उनकी गिरफ्तारी की गयी है.
अमानुल्लाह ने लाठीचार्ज का लगाया आरोप
पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम मोमबत्ती जुलूस निकालने के दौरान उनके संगठन से जुड़े लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने थोड़ा बल प्रयोग करते हुए करीब दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसको देखते हुए उनको रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement