17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबा इंतजार: सत्र खत्म होने को, अब मिलेगी साइकिल

पटना : 9वीं कक्षा में छात्र और छात्राओं को साइकिल दिया जायेगा. सरकार की यह योजना सफल तो होती है, लेकिन इसमें पूरा एक साल लग जाता है. 9वीं क्लास में छात्र-छात्राएं अप्रैल से ही स्कूल जाना शुरू करती हैं. लेकिन विद्यार्थी को साइकिल 9वीं परीक्षा के एक महीने पहले दिया जाता है. मालूम हो […]

पटना : 9वीं कक्षा में छात्र और छात्राओं को साइकिल दिया जायेगा. सरकार की यह योजना सफल तो होती है, लेकिन इसमें पूरा एक साल लग जाता है. 9वीं क्लास में छात्र-छात्राएं अप्रैल से ही स्कूल जाना शुरू करती हैं. लेकिन विद्यार्थी को साइकिल 9वीं परीक्षा के एक महीने पहले दिया जाता है. मालूम हो कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9वीं की पढ़ाई एक अप्रैल, 2016 से शुरू हुई, लेकिन 9वीं के विद्यार्थी को साइकिल जनवरी, 2017 में मिलेगी.
75 फीसदी उपस्थिति पर ही साइकिल की राशि : जिन छात्र और छात्राओं का 75 फीसदी क्लास में उपस्थिति होगी, उन्हें ही साइकिल योजना का लाभ मिलेगा. यह उपस्थिति अप्रैल से 30 सितंबर तक का रखा जाता है. 30 सितंबर तक क्लास उपस्थिति में 75 फीसदी होने के बाद छात्रों की सूची तैयार की जाती है. सूची तैयार करने में तीन महीने लग जाता है. इसके बाद राशि मिलती है.
30 अक्तूबर तक देनी थी सूची : शिक्षा विभाग की तरफ से तमाम जिलों के स्कूलों को छात्रों की सूची 30 अक्तूबर तक देनी थी. लेकिन स्कूलों की लापरवाही की वजह से इस तिथि को कई बार बढ़ाना पड़ा. पूरा नवंबर बीत गया, लेकिन अभी भी कई जिले के स्कूलों ने छात्र और छात्राओं की सूची विभाग काे उपलब्ध नहीं करवायी है. अब 10 दिसंबर तक हर जिले से छात्रों की सूची आने की संभावना है.
छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता
स्कूल से इस बार दो फाॅर्म पर छात्रों की जानकारी मांगी गयी थी. कई स्कूलों ने काफी देरी से डिटेल्स दिये. इस बार उन्हीं छात्र और छात्राओं को साइकिल योजना की राशि मिलेगी, जो 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज की हैं.
विभा कुमारी, डीपीओ, जिला शिक्षा कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें