Advertisement
राज्य में मक्का, तेलहन व दलहन की खेती लक्ष्य से पीछे
पटना : राज्य के किसान अच्छी बारिश का नुकसान उठा रहे हैं. देर तक खेतों में नमी से मक्का, तेलहन और दलहन की खेती पर इसका असर पड़ा है. नवंबर के अंत तक प्रदेश में गेहूं की बुआई मात्र 32 प्रतिशत हुई है. जबकि, मक्के की बुआई 60 प्रतिशत हुई है. खेतों में नमी और […]
पटना : राज्य के किसान अच्छी बारिश का नुकसान उठा रहे हैं. देर तक खेतों में नमी से मक्का, तेलहन और दलहन की खेती पर इसका असर पड़ा है. नवंबर के अंत तक प्रदेश में गेहूं की बुआई मात्र 32 प्रतिशत हुई है. जबकि, मक्के की बुआई 60 प्रतिशत हुई है. खेतों में नमी और नोटबंदी की वजह से बुआई का काम पूरा नहीं हो सका. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस साल रबी में मक्का की 4.25 लाख हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य तय किया गया.
मक्के की खेती राज्य में नवंबर के अंत तक होती है. सभी जिलों से मिले अांकड़ों के अनुसार अब तक मात्र 60 प्रतिशत ही इसकी रोपनी हो सकी है. यही हाल दलहन और तेलहन का भी है. राज्य में दो लाख हेक्टेयर में खेती कर 3.13 लाख टन राई, सरसों, तीसी, सूर्यमुखी व तिल की खेती का लक्ष्य तय किया गया. अब तक तेलहन की 70 प्रतिशत बुआई हो सकी. वहीं 11.50 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती कर 13.35 लाख टन चना, मसूर, मटर आदि का लक्ष्य तय किया गया.
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में दलहन की खेती के लिए तय लक्ष्य का मात्र 53 से 60 प्रतिशत ही पूरा किया गया. अब मक्का, तेलहन और दलहन की खेती का समय बीत चुका है.
किसानों की इसकी भरपाई गेहूं की खेती से ही किया जा सकता है. विभागीय संयुक्त कृषि निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि इस साल बारिश औसत से अधिक हुई है. इसके कारण खेतों में आवश्यकता से अधिक नमी था. इसके कारण ही मक्का, तेलहन और दलहन की खेती अपेक्षा से कम हुई है, लेकिन किसानों को मौका है कि वह इसकी भरपाई गेहूं की खेती से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक गेहूं की खेती की जा सकती है. कृषि वैज्ञानिक अनिल कुमार झा ने कहा कि तापमान में कमी गेहूं की खेती के लिए अच्छा है.
यदि इसी तरह तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा तो गेहूं की अच्छी उपज होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह का मौसम है, इससे उम्मीद है कि राज्य में गेहूं का बेहतर उत्पादन होगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक गेहूं की खेती की जा सकती है., लेकिन इसके बाद की गेहूं की बुआई से उत्पादन अपेक्षा से कम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement