पटना सिटी: बिहार राज्य जल पर्षद के अधिकारियों को पाइप लाइन विस्तार कार्य पूरा नहीं होने के कारण नागरिकों के विरोध को ङोलना पड़ा. ऐसे में नवनिर्मित पथरी घाट बोरिंग पंप गुरुवार को चालू नहीं हो सका. दरअसल मामला यह है कि महापौर अफजल इमाम के वार्ड संख्या 52 के पथरी घाट मुहल्ले में पर्षद की ओर से नयी बोरिंग करायी गयी थी.
पर्षद के कार्यपालक अभियंता और मैकेनिकल गैंग के साथ अन्य अधिकारी बोरिंग चालू करने पहुंचे, लेकिन पाइप लाइन विस्तार कार्य पूरा नहीं होने और टी कनेक्शन नहीं जोड़ने की स्थिति में बोरिंग चालू करने का लोगों ने विरोध किया.
नतीजतन विरोध को देख अधिकारी वापस लौट गये. इधर, महापौर अफजल इमाम ने बताया कि दो दिनों के अंदर लंबित कार्य को पूरा करा कर बोरिंग को चालू कराया जायेगा.