पटना :बिहारके पटना में आज पुलिसको बड़ीकामयाबीमिली है. पटना पुलिस ने अलग-अलग इलाके से आज 120 बोतल अंग्रेजी शराब, 396 लीटर महुआ सहित 650 पाउच देश शराबतथा अन्य मादक पदार्थ जब्त कियाहै. इस सिलसिले में पुलिस ने कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सबसे अधिक 35 बोतल अंग्रेजी शराब फतुहा थाना क्षेत्र से, 82 लीटर देशी शराब मनेर से और 120 लीटर महुआ शराब बिहटा थाना क्षेत्र से जब्त कियेगये हैं. उन्होंने बताया कि आपरेशन विश्वास के तहत जिले के अलग-अलग इलाके में की गयी कार्रवाई के दौरान आज 120 बोतल अंग्रेजी शराब और 396 लीटर महुआ सहित 650 पाउच देश शराब और अवैध मादक पदार्थ गांजा का 50 पुड़िया जब्त किया गया.
मनु महाराज ने बताया कि इस सिलसिले में कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सबसे अधिक आठ बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये है.