Advertisement
आठ एकाउंटेंट से चलेगा बिहार बोर्ड का काम
चार्टर्ड एकाउंटेंट का पद जनवरी, 2017 से होगा समाप्त क्लास थ्री पद के लिए भी होंगी नियुक्तियां, जल्द निकलेगा विज्ञापन कंप्यूटर, आइटी, एचआर में सुधार को बहाल होंगे कंसल्टेंट पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जनवरी से चार्टर्ड एकाउंटेंट के पद को समाप्त करने जा रही है. अब समिति का पूरा काम एकाउंटेंट ही करेंगे. […]
चार्टर्ड एकाउंटेंट का पद जनवरी, 2017 से होगा समाप्त
क्लास थ्री पद के लिए भी होंगी नियुक्तियां, जल्द निकलेगा विज्ञापन
कंप्यूटर, आइटी, एचआर में सुधार को बहाल होंगे कंसल्टेंट
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जनवरी से चार्टर्ड एकाउंटेंट के पद को समाप्त करने जा रही है. अब समिति का पूरा काम एकाउंटेंट ही करेंगे. मैट्रिक प्रभाग के लिए चार एकाउंटेंट और इंटर काउंसिल के लिए चार एकाउंटेंट नियुक्त किये जायेंगे. साथ ही क्लास थ्री पद के लिए भी नियुक्तियां होंगी. कंप्यूटर, आइटी और एचआर के काम में सुधार के लिए समिति की ओर से कंसल्टेंट की बहाली की जायेगी. इन सारे पदों के लिए जल्द ही समिति की ओर से विज्ञापन निकाला जायेगा.
समिति कार्यालय में एकाउंटेंट का कोई पद नहीं था. एकाउंटेंट का काम भी चार्टर्ड एकाउंटेंट से ही कराये जा रहे था. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को समिति जनवरी से समाप्त कर देगी. एकाउंटेंट पद के लिए पहले लिखित और फिर इंटरव्यू के बाद नियुक्ति होगी.
समिति की नयी वेबसाइट जल्द होगी शुरू : समिति की नयी वेबसाइट की शुरुआत इसी महीने की जायेगी.
इसको लेकर जाेर-शोर से काम चल रहा है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वेबसाइट लगभग तैयार है. इसी महीने से यह शुरू हो जायेगी.
मूल्यांकन में आने लगे शिक्षक : मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2016 के मूल्यांकन में शिक्षकों की भागीदारी अब होने लगी है. लोकल स्तर पर भी शिक्षक लगाये गये हैं. 23 नवंबर से चल रहे मूल्यांकन में अब तक 73 हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है.
वहीं, अब लगभग दो लाख उत्तरपुस्तिकाओं की जांच बांकी है. डिजिटल मूल्यांकन में अब छह दिन और लग सकते हैं. समिति की मानें तो कुल उत्तरपुस्तिकाएं दो लाख 70 हजार हैं. इसमें 73 हजार उत्तरपुस्तिका की जांच हो चुकी है. मूल्यांकन के लिए
25 जिलों में 26 केंद्र बनाये गये हैं. दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है.पटना. समिति इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के रिजल्ट में संशोधन करने की तैयारी कर रही है. संशोधन के बाद नयी मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इसमें जो टॉपर शामिल होंगे, उन्हें समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसमें एक-दो महीने का समय लग सकता है. समिति की मानें तो रिजल्ट में संशोधन एसआइटी की जांच रिपोर्ट के बाद ही किया जायेगा. एसआइटी दिसंबर तक समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. समिति कार्यालय की मानें, तो एसआइटी जो जांच रिपोर्ट समिति काे सौंपेगी, उसको रिजल्ट संशोधन के लिए समिति आधार बनायेगी. मूल्यांकन के दौरान जिस तरह की गड़बड़ी पूर्व अध्यक्ष द्वारा करायी गयी होगी, उसको आधार बनाया जायेगा.
ऐसे छात्रों के रिजल्ट में संशोधन किया जायेगा, जो संशोधन के दौरान सामने आयेगा. समिति कार्यालय के अनुसार एसआइटी की जांच रिपोर्ट में अगर मैट्रिक की मेरिट लिस्ट भी शक की घेरे में आयेगी, तो समिति मैट्रिक की मेरिट लिस्ट को भी कैंसिल कर देगी. अगर एसआइटी की जांच रिपोर्ट में मैट्रिक की सूची जांच में ठीक पायी गयी, तो इसमें बदलाव नहीं होगा. ऐसे में मैट्रिक के जो पहले टाॅपर लिस्ट में हैं, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि तीन दिसंबर को होने वाले टॉपर सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement