21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआरआइ टेस्ट : ग्राहकों को नहीं बताया जा रहा रेट

पटना : पीएमसीएच में एमआरआइ टेस्ट काउंटर पर सायमेट एजेंसी की मनमानी दूसरे दिन से ही सामने आने लगी है. एजेंसी के कर्मचारियों की ओर से ग्राहकों को रिसेप्शन काउंटर पर न तो रेट की जानकारी दी जा रही है, न ही उन्हें टेस्ट काउंटर पर डाॅक्टरों से ही मिलने दिया जा रहा है. मरीजों […]

पटना : पीएमसीएच में एमआरआइ टेस्ट काउंटर पर सायमेट एजेंसी की मनमानी दूसरे दिन से ही सामने आने लगी है. एजेंसी के कर्मचारियों की ओर से ग्राहकों को रिसेप्शन काउंटर पर न तो रेट की जानकारी दी जा रही है, न ही उन्हें टेस्ट काउंटर पर डाॅक्टरों से ही मिलने दिया जा रहा है.
मरीजों के परिजन जब रिसेप्शन पर फीस पूछ रहे हैं, तो उन्हें कहा जा रहा है कि वे रेट लिस्ट देख लें. जबकि, रेट लिस्ट एक ही जगह अंगरेजी में लिखी गयी है और वह भी काफी छोटे-छोटे अक्षरों में है. इस वजह से दूरदराज से आनेवाले मरीजों के अभिभावकों को परेशानी हो रही है. मंगलवार को इसके कारण रिसेप्शन काउंटर पर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी रही. जहानाबाद से आये टुटू पांडेय ने बताया कि जब उनके परिवार वाले को परेशानी हुई, तो वे यहां आये हैं. जब हम काउंटर पर जांच के लिए गये, तो जो लोग यहां बैठे थे उनसे जब जांच की फीस पूछी, तो उन्होंने कहा कि रेट लिस्ट देख लीजिए. एक जगह पर काफी महीन अक्षरों में दर लिखी हुईहै. हम अंगरेजी नहीं जानते है. इस कारण पता भी नहीं चला. एक दूसरा आदमी आया, तो पढ़ कर हमें बताया.
उनकी ही तरह नोनहर रोतहास के रहनेवाले विश्वंभर भट्ट है, जो अपने बेटे को लेकर यहां आये थे़ उन्हें भी रेट पूछने पर कहा गया कि लिस्ट देख लीजिये. लेकिन, हिंदी में नहीं लिखे होने के कारण वे काफी देर परेशान रहे .
उपाधीक्षक ने कहा, मुझे भी नहीं दी गयी रेट लिस्ट : एमआरआइ सेंटर की मॉनीटरिंग कर रहे अस्पताल के उपाधीक्षक रंजीत कुमार जमुआर ने बताया कि उन्हें भी एजेंसी वालों ने लिस्ट नहीं दी है.
दूसरे दिन 26 ने करायी बुकिंग, 15 का टेस्ट : एमआरआइ टेस्ट के दूसरे दिन पीएमसीएच में कुल 26 लोगों ने बुकिंग करायी. जिसमें से देर शाम तक पंद्रह लोगों का टेस्ट हो पाया था. पीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि सभी वेटिंगवालों को भी प्राथमिकता के अनुसार टेस्ट कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें