Advertisement
3500 राशन कार्डधारियों को नोटिस, होंगे रद्द
कार्डधारकों को देना होगा जवाब पटना : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पुराने राशन कार्डधारियों का सर्वे चल रहा है. इसमें 3500 कार्डधारियों को एसडीओ, पटना सदर की ओर से गुरुवार को नोटिस भेजा गया है. सर्वे में ये लोग मानक के अनुरूप नहीं पाये गये हैं. जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें […]
कार्डधारकों को देना होगा जवाब
पटना : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पुराने राशन कार्डधारियों का सर्वे चल रहा है. इसमें 3500 कार्डधारियों को एसडीओ, पटना सदर की ओर से गुरुवार को नोटिस भेजा गया है. सर्वे में ये लोग मानक के अनुरूप नहीं पाये गये हैं. जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें एक सप्ताह का समय भी दिया गया है कि वह आकर यह बतायें कि उनके कार्ड को क्यों नहीं रद्द कर दिया जाये. जवाब नहीं आने पर इन कार्डधारियों का सूची से नाम काट दिया जायेगा. दिसंबर तक सर्वें का काम पूरा करना है. वहीं, जनवरी से नये कार्ड का वितरण शुरू हो जायेगा.
ब्लॉक स्तर व नगर पंचायत स्तर पर बनायी गयी टीम : राशन कार्ड सत्यापण के लिए ब्लॉक स्तर व पंचायत स्तर पर टीम गठित की गयी है, जो घर-घर जाकर कार्डधारियों का सत्यापन कर रही है. टीम की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस दिया जा रहा है. सर्वे में यह बात सामने आयी है कि बहुत से लोग जो इसके हकदार नहीं हैं उन्होंने भी राशन कार्ड बनवा लिया है. इस कारण से गरीबों को मिलने वाला राशन बीच में भी खत्म हो जाता है और जो इसके सही हकदार हैं उन्हें राशन नहीं मिल पाता है. मार्च में नया आवंटन होना है. इसके लिए दिसंबर तक सर्वे का काम पूरा करना है. जबकि, जनवरी से राशन कार्डधारियों के परिवारों के बीच कार्ड बांट दिये जायेंगे. इसको लेकर एसडीओ ने मॉनीटरिंग का काम तेज कर दिया है.
पटना. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के खाताधारकों के खातों में नाम और अन्य त्रुटियों को 30 नवंबर तक ठीक करने का निर्देश दिया है. इसके लिए निगम के अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी जिला प्रशासन स्तर के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय बनायेंगे. पार्षदों से मिली शिकायतों के आधार पर निगम के 72 वार्डों में करीब पांच हजार से अधिक नाम में गड़बड़ियों की पहचान की गयी है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से खाताधारकों के सही नाम और बैंक में हुई गलतियों को ठीक करने के लिए कहा जायेगा. उन्होंने बताया कि सुधार के लिए वार्ड पार्षद अपने संबंधित अंचल में खाता धारक को लेकर खाता सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने उठाया था मुद्दा : बीते बुधवार को निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन खास कर वृद्धा पेंशनभोगियों के खाते में नाम मेें गड़बड़ी और बैंकों की ओर से खाता नहीं खोले जाने का मुद्दा उठाया था. वार्ड 28 के पार्षद बालेश्वर सिंह ने बोर्ड को बताया था कि वार्ड के लगभग 20 फीसदी खातों में नाम को लेकर अनियमितता है. इस कारण लोगों को बैंक पेंशन भुगतान नहीं कर रहे हैं. वार्ड पार्षद मो. कुरैशी ने भी एक वार्ड में सौ से अधिक खाता धारकों के नाम में गड़बड़ी होने की शिकायत की थी.
खामियां होंगी दूर
पार्षदों ने कई बार सामाजिक सुरक्षा पेंशन में खाता धारकों के नाम और अन्य तरह की गड़बड़ी होने की शिकायत की है. कार्यपालक पदाधिकारियों को जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ मिल कर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement