Advertisement
अपार्टमेंट से ताला तोड़ पांच लाख की चोरी
पटना : ककंड़बाग थाना क्षेत्र के तिवारी बेचर्स के पास विजय अमन अपार्टमेंट में चोरों ने एक फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने फ्लैट संख्या में 207 में हाथ साफ किया है. बेडरुम में रखे आलमिरा का लॉक तोड़कर चोरों ने उसमें रखा करीब पांच लाख रुपये का गहना चुरा […]
पटना : ककंड़बाग थाना क्षेत्र के तिवारी बेचर्स के पास विजय अमन अपार्टमेंट में चोरों ने एक फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने फ्लैट संख्या में 207 में हाथ साफ किया है. बेडरुम में रखे आलमिरा का लॉक तोड़कर चोरों ने उसमें रखा करीब पांच लाख रुपये का गहना चुरा लिया है. इसके अलावा तीन हजार रुपये कैश की चोरी हुई है. दरअसल फ्लैट मालिक श्रीकांत पांडेय की कुछ दिन पहले बीमारी से मृत्यु हो गयी है. फ्लैट में उनकी पत्नी किरन देवी रहती हैं. सोमवार को दिन में वह फ्लैट में ताला लगाकर कही मार्केटिंग करने गयी थी.
रात में करीब नौ बजे जब वापस आयी तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ था और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने तत्काल कंकड़ाबाग पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है. पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट में न तो सीसीटीवी है और न ही गार्ड है. चोर को किसी ने आते नहीं देखा है. मामला दर्ज कर लिया गया है, छानबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement