Advertisement
तीन मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 120 सीटों के लिए आवेदन
पटना : तीन मेडिकल कॉलेज द्वारा शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए पीजी में नामांकन को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास आवेदन दिया है. इसमें इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीएमएस) के 12 विषयों के लिए किये गये आवेदन में पांच क्लिनिकल विषयों के आवेदन को रद्द कर दिया गया है. शेष सात विषयों में […]
पटना : तीन मेडिकल कॉलेज द्वारा शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए पीजी में नामांकन को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास आवेदन दिया है. इसमें इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीएमएस) के 12 विषयों के लिए किये गये आवेदन में पांच क्लिनिकल विषयों के आवेदन को रद्द कर दिया गया है. शेष सात विषयों में नामांकन के लिए किये गये आवेदन पत्र पर अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. उधर, कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दो विषयों और नारायणा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सासाराम के 14 विषयों में नामांकन के लिए आवेदन किया है.
इन विषयों में भी नामांकन की प्रक्रिया एमसीआइ द्वारा आरंभ की गयी है. एमसीआइ ने राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन पत्रों की मांग की थी. इसके लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा एमडी एनेस्थेसिया, एमडी जनरल सर्जरी, एम डी आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलाजी, एमडी कम्युनिटी मेडिसिन, एमडी रेडिया डायग्नोसिस और एमएस जनरल सर्जरी में तीन-तीन सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन किया गया था. एमसीआइ ने इन विषयों में नामांकन की अनुमति नहीं दी है.
इसके अलावा आइजीआइएमएस द्वारा एमडी पैथोलाजी, एमएस आर्थोपेडिक्स, एमएस ऑफ्थैलमोलाजी, एमडी बायोकेमिस्ट्री और एमडी एनेस्थेसिया में नामांकन के लिए आवेदन किया है. संस्थान के डीन डॉ केएच राधवेंद्र ने कहा कि कॉलेज द्वारा एनेस्थेसिया व बायोकेमिस्ट्री के लिए दो अतिरिक्त सीटों के लिए आवेदन किया गया था. जबकि शेष विषयों में तीन-तीन सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन किया गया था.
इधर कटिहार मेडिकल कालेज अस्पताल द्वारा एमडी पैथोलोजी और एमएस ऑप्थैलमोलाजी के लिए दो-दो सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन किया गया था. संस्थान के प्रबंध निदेशक डा करीम ने बताया कि दोनो विषयों में नामांकन की अनुमति मिल गयी है.
इधर नारायणा मेडिकल कालेज अस्पताल,सासाराम द्वारा 14 विषयों में 80 सीटों के लिए आवेदन किया गया था. एमसीआइ द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि नारायणा मेडिकल कालेज के सभी विषयों में नामांकन की अनुमति प्रक्रियाधीन हैं. इसमें बायोकेमिस्ट्री (छह सीट),जनरल मेजिसीन (आठ सीट), जनरल सर्जरी (आठ सीट), ऑर्थोपेडिक (छह सीट), पेडियाट्रिक (छह सीट), ऑब्स एंड गाइनी (छह सीट), डर्मेटोलाजी (चार सीट), इएनटी (चार सीट), ऑप्थैलमोलाजी (छह सीट), रेडियोलाजी (छह सीट), एनेस्थेसिया (छह सीट), फार्माकोलाजी (छह सीट), पैथोलाजी (छह सीट) और माइक्रोलाजी (छह सीट) के लिए आवेदन किया है.
नारायणा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा (प्रो) एमएल वर्मा ने बताया कि अधिसंख्य सीटों का निरीक्षण किया जा चुका है. कुछ सीटों के लिए नरीक्षण प्रक्रियाधीन है. एमसीआइ अगर तीनों कालेजों के आवेदन पत्रों पर नामांकन की अनुमति दे देती है तो राज्य को 120 सीटों का लाभ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement