21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 जोड़ियों का हुआ सामूहिक निकाह

पटना सिटी : सलामत रहे जोड़ियां, सुखी संसार मिले, इसी कामना के साथ 25 जोड़ियों को आशीष देने के लिए एक साथ सैकड़ों हाथ उठे. मौका था रविवार को अंजुमन-ए-रजा-मुस्तफा की ओर से आयोजित आदर्श सामूहिक निकाह का. कश्मीरी कोठी नून के चौराहा स्थित वाटसन एकेडमी कपाउंड व मोहम्मद अली जौहर कम्युनिटी हाॅल में 25 […]

पटना सिटी : सलामत रहे जोड़ियां, सुखी संसार मिले, इसी कामना के साथ 25 जोड़ियों को आशीष देने के लिए एक साथ सैकड़ों हाथ उठे. मौका था रविवार को अंजुमन-ए-रजा-मुस्तफा की ओर से आयोजित आदर्श सामूहिक निकाह का. कश्मीरी कोठी नून के चौराहा स्थित वाटसन एकेडमी कपाउंड व मोहम्मद अली जौहर कम्युनिटी हाॅल में 25 जोड़ियों ने एक साथ निकाल कबूल किया और एक दूजे के हो गये. इससे पहले बरात आयी. इसके बाद निकाह की रस्म खानकाह इमादिया मंगल तालाब के गद्दीनशीं सैयद शाह मिस्बाहुल हक इमादी की सरपरस्ती में मदरसा मरकजीं दारुल उलुम इमादिया के मौलाना हजरत ने संपन्न कराया गया.

नव दंपती को आशीष देने के लिए गद्दीनशीं के साथ अध्यक्ष सैयद शमीम हसन, महासचिव महताब अहमद, उपाध्यक्ष सैयद एनायत करीम आदि थे.

खिदमत में न रह जाये कमी : आयोजक वर-वधू के अलावा आनेवाले मेहमानों की खिदमत में कमी न हो, इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष खलील अहमद, अबरार वाहेदी, इफ्तेयार खान, सैयद नैयर आलम, सैयद महबूब इममादुल हक, मुस्तफा करीम, परवेज बहाव, शमीमुल हक, मो जफीर, हसन अली हसनी, मोहम्मद परवेज, मुमताज अहमद, कलीम अहमद, शौकत रहमानी आदि सक्रिय थे.

जोड़ियों को मिला उपहार : दांपत्य जीवन की डोर में बंधने के बाद गृहस्थी बसाने के लिए वर-वधू को 102 तरह के उपहार दिये गये. इनमें आभूषण, शृंगार सामान, घड़ी, फोल्डिंग पलंग, सूटकेश, स्टील बरतन व कपड़ा के साथ सिलाई मशीन समेत अन्य उपहार शामिल हैं. संस्था के अध्यक्ष सैयद शमीम हसन व महासचिव महताब अहमद ने बताया कि संस्था की ओर से नौ वर्षों से सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. वर्ष 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी. तब से लगातार संस्था विवाह करा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें