Advertisement
उत्तरपुस्तिका घोटाले में किसने कितने कमाये, बनी पहेली
पटना : गुजरात की बिंदिया इंटरप्राइजेज की साढ़े अाठ करोड़ की उत्तरपुस्तिका के मामले का पुलिस ने पूरी तरह खुलासा तो कर दिया है. लेकिन, पुलिस के लिए अब भी यह पहेली बनी हुई है कि इन लोगों ने इस गोरखधंधे में कितने-कितने कमाये. पुलिस अब इस मामले की अंतिम कड़ी स्मृति पेपर मिल के […]
पटना : गुजरात की बिंदिया इंटरप्राइजेज की साढ़े अाठ करोड़ की उत्तरपुस्तिका के मामले का पुलिस ने पूरी तरह खुलासा तो कर दिया है. लेकिन, पुलिस के लिए अब भी यह पहेली बनी हुई है कि इन लोगों ने इस गोरखधंधे में कितने-कितने कमाये. पुलिस अब इस मामले की अंतिम कड़ी स्मृति पेपर मिल के मालिक नंद किशोर, दिवाकर, शंभु व अभिषेक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
इन लोगों के पकड़े जाने के बाद ही यह खुलासा हो सकता है कि इस गोरखधंधे में शामिल बिहार बोर्ड के स्टोरकीपर विकास कुमार, कबाड़ी दुकानदार राजकिशोर गुप्ता, इंद्र पेपर मिल के मालिक नंद किशोर गुप्ता व स्मृति पेपर मिल के चारों पार्टनर ने कितने-कितने कमाये.
यह बात तय है कि उत्तरपुस्तिकाओं को पेपर मिल को स्टोरकीपर विकास व अन्य ने रद्दी के भाव ही बेचा होगा. क्योंकि, इन उत्तरपुस्तिकाओं का कहीं और इस्तेमाल करना संभव भी नहीं है. लेकिन, इन लोगों ने इसे कितने में बेचा, इसकी जानकारी विकास ने पुलिस की पूछताछ में भी नहीं बतायी. इन सारे रहस्यों से स्मृति पेपर मिल के मालिक ही परदा उठा सकता है. उसके पकड़े जाने के बाद यह खुलासा होगा कि उन लोगों ने उत्तरपुस्तिका को रद्दी के भाव में कितने में खरीदा था.
आरोपितों का एकाउंट खंगालेगी पटना पुलिस : पुलिस अब इस मामले की दूसरी कड़ी में सभी आरोपितों का एकाउंट खंगालेगी. इससे पुलिस को यह जानकारी मिलेगी कि एक साल के अंदर उनके एकाउंट में कितनी राशि आयी और कितने पैसे ट्रांसफर किये गये. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी आरोपितों का एकाउंट खंगाला जायेगा, ताकि यह जानकारी मिल सके कि उनके एकाउंट में कितने पैसे आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement