18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल से जब्त किये 1.80 लाख रुपये के पुराने नोट

पटना: आयकर विभाग ने शहर के एक निजी स्कूल पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल से 1.80 लाख रुपये जब्त किये हैं. यह स्कूल वाय के सुदर्शन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित होता है. इसी ट्रस्ट में पटना सेंट्रल स्कूल भी संचालित होते हैं. ये सभी करेंसी 500 और हजार रुपये के पुराने नोटों में हैं. इनकम टैक्स की […]

पटना: आयकर विभाग ने शहर के एक निजी स्कूल पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल से 1.80 लाख रुपये जब्त किये हैं. यह स्कूल वाय के सुदर्शन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित होता है.
इसी ट्रस्ट में पटना सेंट्रल स्कूल भी संचालित होते हैं. ये सभी करेंसी 500 और हजार रुपये के पुराने नोटों में हैं. इनकम टैक्स की टीम जैसे ही छानबीन करने के लिए स्कूल की प्रबंधक के घर पर पहुंची, वह ताला बंद करके फरार हो गयी. इस वजह से उनसे पूछताछ नहीं हो पायी है. फिलहाल आयकर विभाग ने घर में ही बने उनके एक कार्यालय से सभी नोटों को जब्त कर लिया है और संचालिका को नोटिस जारी करके पूछताछ करने के लिए बुलाया है.
आयकर विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, स्कूल संचालिका अपने सभी शिक्षकों को 500 और हजार रुपये के पुराने नोटों में एडवांस सैलरी दे रही थी. जबकि नोट बंद होने के बाद इस तरह से शिक्षकों को कैश में पुराने नोट सैलरी के रूप में देना पूरी तरह से गैर-कानूनी मामला है. इस गैर-कानूनी काम से यह स्पष्ट हो गया है कि स्कूल प्रबंधन अपने यहां मौजूद ब्लैक मनी को खपाने के लिए यह कदम उठा रहा था. ताकि इसे शिक्षकों की सैलरी के रूप में खपा दिया जाये. आयकर विभाग इन सभी बिंदुओं पर स्कूल प्रबंधन से पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें