Advertisement
गिर रहा तापमान, छाने लगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड
13 डिग्री तक पहुंचा पटना का तापमान, अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा पटना : बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व गया का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अगले दो दिनों में और गिरने की संभावना है. ऐसे में शाम के […]
13 डिग्री तक पहुंचा पटना का तापमान, अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा
पटना : बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व गया का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अगले दो दिनों में और गिरने की संभावना है. ऐसे में शाम के बाद ग्रामीण इलाकों में कोहरा बढ़ेगा. फिलहाल दिन में पछुआ हवा की रफ्तार पांच घंटे प्रति किलो मीटर है. देर रात तक हवा में और तेजी आती है. इस कारण से शाम के बाद धीरे-धीरे तापमान गिरने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा, तो पटना में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो जायेगा.
सुबह में बढ़ेगी ठंड, सूरज भी हो जायेगा नरम : अब रात 2:30 बजे के बाद सुबह साढ़े पांच बजे तक तापमान में अधिक गिरावट होगी. ऐसे में सूर्य की रोशनी धरती तक देर से पहुंचेगी और दोपहर में भी धूप नरम हो जायेगी. बादलों की हाइट अभी सात किलोमीटर तक है और 10 बजे सुबह के बाद सूर्य की रोशनी से बादल छटने लगते हैं, लेकिन जैसे ही न्यूनतम तापमान में गिरावट में तेजी आयेगी, तो दिन में कोहरा बढ़ेगा.
समय न्यूनतम तापमान
शाम 8:30 : 18 डिग्री
रात 11:30 : 16 डिग्री
रात 2:30 : 15 डिग्री
सुबह 5:30 : 13.1 डिग्री
बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. जैसे-जैसे पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ेगी लोगों को अधिक ठंड महसूस होगी. अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. इसके 12 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.
एस दास गुप्ता, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement