21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजीआइएमएस: 60% तक सस्ती दवाएं

पटना : आइजीआइएमएस के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब उनको अस्पताल के अंदर ही सस्ती दरों में दवाएं मिल जायेंगी. शुक्रवार को अस्पताल परिसर में अमृत फार्मेसी नाम की दवा दुकान खोली गयी. इसका का उद्घाटन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने किया. उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए […]

पटना : आइजीआइएमएस के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब उनको अस्पताल के अंदर ही सस्ती दरों में दवाएं मिल जायेंगी. शुक्रवार को अस्पताल परिसर में अमृत फार्मेसी नाम की दवा दुकान खोली गयी. इसका का उद्घाटन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने किया. उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल में दुकान खोली गयी है. इसमें मरीजों को 20 से 60 प्रतिशत दवाएं सस्ते दरों पर मिलेंगी. मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि दवा सिर्फ अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करानेवाले मरीजों को ही दी जायेगी.
कौन-सी दवा, कितनी सस्ती :
अफोर्डेबल मेडिसिंस एंड रिलायबल इंप्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट (अमृत) सेंटर में कैंसर के 202 तरह की दवाएं बेची जायेंगी, जो बाजार दर से 60% तक सस्ती होंगी. कार्डियक वैस्क्यूलर डिजीज से जुड़ी 186 दवाएं भी 60 % तक सस्ती होंगी. कार्डियक इंप्लांट, पेसमेकर जैसी 148 टूल्स पर 40 से 50% तक छूट दी जायेंगी. दुकान को चलाने की जिम्मेदारी पीपीपी मोड पर दी गयी है. वहीं, अमृत फार्मेसी के अनुसार कैंसर के अलावा जेनेरिक और ब्रांडेड दोनों दवाएं उपलब्ध हैं.
शिलापट्ट को लेकर हुआ विवाद: शिलापट्ट को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, शिलापट्ट में डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास के उद्घाटनकर्ता की जगह अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ पीके सिन्हा का नाम दे दिया गया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें