25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू में प्रोमोटेड छात्रों की परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन

पटना : छात्र समागम की पटना विश्वविद्यालय इकाई ने अपने आंदोलन को जारी रखते हुए शुक्रवार को भी विवि के काम को ठप कर दिया. संगठन ने कुलपति का विरोध करते हुए कहा कि आर्ट कॉलेज के प्रोमोटेड छात्रों की अविलंब परीक्षा कराने की मांग की. साथ ही कॉलेज के प्राचार्य को तत्काल बरखास्त करने […]

पटना : छात्र समागम की पटना विश्वविद्यालय इकाई ने अपने आंदोलन को जारी रखते हुए शुक्रवार को भी विवि के काम को ठप कर दिया. संगठन ने कुलपति का विरोध करते हुए कहा कि आर्ट कॉलेज के प्रोमोटेड छात्रों की अविलंब परीक्षा कराने की मांग की. साथ ही कॉलेज के प्राचार्य को तत्काल बरखास्त करने की मांग की, जो सात महीने से कॉलेज नहीं आ रहे हैं.
संगठन के प्रदेश महासचिव सह–प्रभारी नीतीश पटेल ने कहा कि हमारी मांगों को विवि प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. इससे कई छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. विवि अध्यक्ष हिमांशु शेखर पांडेय ने कहा कि विवि के कानों तक हमारी आवाज नहीं पहुंच रही है, तो हम उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हैं. इस दौरान उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल, सपना कुमारी, शिव शंकर, प्रिया कुमारी, अंबुज पटेल, सोनु पटेल, अंकिता कुमारी, असगर अली, मो. एकराम अली, जीतलाल चौधरी, रजनीश आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें