21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेजर रोड से एग्जीबिशन रोड को जोड़ेगी नयी सड़क

पटना : फ्रेजर रोड को एग्जीबिशन रोड से जोड़ने वाली सड़क जल्द ही राजधानी को मिलेगी. फ्रेजर रोड के सूर्या अपार्टमेंट के बगल से 746 फुट लंबी सड़क एग्जीबिशन रोड को जोड़ती है. लेकिन, वर्षों से अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को इस सड़क का फायदा नहीं मिल पा रहा है. अब हाइकोर्ट के […]

पटना : फ्रेजर रोड को एग्जीबिशन रोड से जोड़ने वाली सड़क जल्द ही राजधानी को मिलेगी. फ्रेजर रोड के सूर्या अपार्टमेंट के बगल से 746 फुट लंबी सड़क एग्जीबिशन रोड को जोड़ती है. लेकिन, वर्षों से अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को इस सड़क का फायदा नहीं मिल पा रहा है. अब हाइकोर्ट के आदेश पर नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम ने इसकी मापी पूरी कर ली है. जल्द ही हाइकोर्ट के आदेश पर इसे खाली कर पब्लिक को सौंपने का काम शुरू होगा.
एक तरफ स्थायी निर्माण, दूसरी तरफ झोंपड़पट्टी : फ्रेजर रोड की आेर इस सड़क पर सूर्या अपार्टमेंट, दुखन प्लाजा और सिएट कंपाउड ने अतिक्रमण कर रखा है. जबकि, एग्जीबिशन रोड की ओर से झुग्गी-झोंपड़ी वालों ने कब्जा कर रखा है. इस सड़क को संचालित कराने को लेकर हाइकोर्ट में रोहन जायसवाल ने सीडब्लूजेसी 12865/15 दायर किया था, जिसमें हाइकोर्ट ने पांच अक्तूबर को दिये अंतरिम आदेश में कहा था कि कहां-कहां व कितना अतिक्रमण किया गया है, इसका प्रतिवेदन कोर्ट को उपलब्ध कराएं. इस निर्देश के आलोक में निगम व जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करने के साथ ही मास्टर प्लान के अनुरूप मापी करायी. नगर आयुक्त की टीम की ने डीएम को प्रतिवेदन सौंप दिया है. अब डीएम प्रतिवेदन को हाइकोर्ट में सौंपेंगे.
अतिक्रमणकारियों ने दो भागों में बांट लिया भूखंड : फ्रेजर रोड की ओर से 269.4 फुट लंबा भूखंड है, जिसकी चौड़ाई कहीं 22 तो कहीं 34 फुट है. इस सड़क पर सूर्या अपार्टमेंट की मूल संरचना में 2.7 फुट तक अतिक्रमण किया गया है, जिसकी लंबाई 48 फुट है. इसमें बाउंड्री है. वहीं, एग्जीबिशन रोड की आेर से 476.8 फुट लंबा भूखंड है, जिसकी चौड़ाई 34 फुट है. दुखन प्लाजा ने तीन फुट चौड़ा व 80 फुट लंबा अतिक्रमण किया है. साथ ही भूखंड के दक्षिण दो भवन है, जो कैट कंपाउंड में स्थित है. इस भूखंड को ग्रिल से अतिक्रमण किया गया है. साथ ही 58 अतिक्रमणकारियों ने झुग्गी-झोंपड़ी बना ली है. इस अतिक्रमित भूखंड के दोनों हिस्सों में ढलाई कर रास्ता बनाया गया है.
मापी को लेकर गठित की गयी थी टीम : निगम की प्लाॅट संख्या 868 फ्रेजर रोड को एग्जीबिशन रोड से जोड़ती है. इस भूखंड को पटना मास्टर प्लान 2021 और मास्टर प्लान 2031 में सड़क के रूप में दर्शाया गया है. इस भूखंड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने से सड़क बंद हो गयी है. कोर्ट का आदेश आया, तो इस भूखंड की मापी व नक्शा तैयार करने को लेकर टीम गठित की गयी. इसमें जिला प्रशासन की ओर से पटना सदर के अंचलाधिकारी, दंडाधिकारी, प्रभारी अंचल निरीक्षक के साथ-साथ नगर निगम के कार्यपालक अभियंता, उप शहरी निदेशक, निगरानी पदाधिकारी, भू-संपदा पदाधिकारी, सर्वेयर, प्रारूपक और अमीन शामिल थे.
27 से चार दिसंबर तक पटना-राजेंद्र पुल होकर चलेगी सहरसा इंटरसिटी सहित 10 ट्रेनें
पटना : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-घोसवार स्टेशनों पर 27 नवंबर से चार दिसंबर तक नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य पूरा किया जायेगा. इस वजह से 10 ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं. दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर होते हुए बरौनी जानेवाली ट्रेनें अब 30 नवंबर से बदले मार्ग पटना जंकशन, राजेंद्रपुल होते हुए बरौनी जायेंगी. दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग का काम 27 नवंबर से शुरू किया जायेगा. इससे ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा, जिससे दानापुर रेल मंडल होते हुए गुजरने वाली ट्रेनों का 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग पर परिचालन सुनिश्चित किया गया है. सभी ट्रेनें पटना जंकशन पर अप व डाउन में पांच मिनट रुक कर गंतव्य के लिए जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें