Advertisement
उठाओ फायदा विरासत यात्रा : बिहार की विरासतों से हों रू-ब-रू
बिहार की विरासतों से देश-विदेश के लोगों को ही नहीं, बल्कि सूबे के लोगों को रु-ब-रु कराने को युवा कला संस्कृति विभाग और बिहार विरासत समिति ने बड़ी पहल की है. समिति का पहल का प्रभाव दिखने भी लगा है. बिहार विरासत समिति ने फिलहाल माह के पहले रविवार को लोगों को विरासत की यात्रा […]
बिहार की विरासतों से देश-विदेश के लोगों को ही नहीं, बल्कि सूबे के लोगों को रु-ब-रु कराने को युवा कला संस्कृति विभाग और बिहार विरासत समिति ने बड़ी पहल की है. समिति का पहल का प्रभाव दिखने भी लगा है. बिहार विरासत समिति ने फिलहाल माह के पहले रविवार को लोगों को विरासत की यात्रा करानी शुरु की है. आने वाले दिनों में कला संस्कृति विभाग इस यात्रा का विस्तार करेगा. यदि 10 से अधिक लोगों ने विरासत यात्रा के लिए इंट्रेस्ट दिखाया, तो विशेष रुप से उनके लिए कला संस्कृति विभाग यात्रा का आयोजन करेगा.
कैसे हों शामिल
यात्रा मेंं शामिल होने के लिए विरासत समिति कार्यालय में िन:शुल्क पंजीकरण होगा
यात्रा में शामिल होने के लिए समिति वाहन सुविधा सामान्य लोगों के लिए नहीं
विशेष इंट्रेस्ट के तहत यात्रा करने वालों को प्रति व्यक्ति Rs 50 पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा.
क्या-क्या सहूलियतें अल्पाहार
विरासत यात्रा के दौरान सवाल-जबाव भी होंगे जिनमें विजेताओं को टी-शर्ट दिया जायेगा.
यात्रा में शामिल बुजुर्गों और असाहयों को मिलेगी परिवहन की सुविधा
विरासत यात्राओं का आयोजन प्रत्येक माह के पहले रविवार को शाम छह बजे से होगा
विरासत यात्रा में शामिल लोगों को इतिहासकार व पुरातत्वविद् क्रमश: प्रो. पियूष कमल सिन्हा, डा. नृपेंद्र श्रीवास्तव, विद्या चौधरी, दानी प्रसाद सिन्हा और विजय कुमार चौधरी विरासतों के इतिहास से लोगों को परिचित कराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement