Advertisement
राज्य के 16 हजार किसानों ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन
पटना : राज्य के दस जिलों में धान की खरीद मंगलवार से शुरू हो गयी है. ये वैसे जिले हैं जहां धान की पहले बुआइ होती है और यहां धान की बिक्री के लिए किसानों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिन जिलों में धान की खरीद शुरू हुई है उसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, […]
पटना : राज्य के दस जिलों में धान की खरीद मंगलवार से शुरू हो गयी है. ये वैसे जिले हैं जहां धान की पहले बुआइ होती है और यहां धान की बिक्री के लिए किसानों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिन जिलों में धान की खरीद शुरू हुई है उसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया शामिल हैं. सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के जिलों में जहां किसान धान बेचने के लिए तैयार हैं, वहां क्रय केंद्र खुल गया है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 65 प्रतिशत पैक्सों और व्यापार मंडलों में धान क्रय केंद्र खुल गया है. एक-दो दिनों में शेष पैक्सों और व्यापार मंडलों में क्रय केंद्र खुल जायेगा.
बाकी के 28 जिलों में एक दिसंबर से धान खरीद शुरू होगी. इन जिलों में धान कटनी शुरू हो गयी है और किसान बेचने के लिए तैयारी की जा रही है.
सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक और धान क्रय के लिए नियुक्त नोडल अफसर आर पी सिंह ने कहा कि बुधवार तक पूरे राज्य में 15870 किसानों ने धान बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिये हैं. प्रतिदिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है. सिंह ने बताया कि अधिकांश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान 15 नवंबर से धान क्रय शुरू होने वाले जिलों से हैं.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि कार्यालय अवधि में किसानों के सुझाव, शिकायत, क्रय केंद्र खुलने, नहीं खुलने, क्रय केंद्र पर मनमानी आदि से मामले सुने जायेंगे. विदित हो कि राज्य में पिछले साल 275376 किसानों ने कुल 18.22 लाख टन धान बेचे थे. सरकार को उम्मीद है कि इस साल धान की अच्छी उपज होगी. इसलिए खरीद का लक्ष्य 30 लाख टन तय किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement