23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पहुंचे एनडीआरएफ

पटना/खगौल : दानापुर स्टेशन से ट्रेन गुजरी और यार्ड में पहुंचते ही दुघर्टनाग्रस्त हाे गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्टेशन मास्टर ने दुर्घटना की जानकारी रेल प्रशासन को दी, तो तत्काल राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ मंडल रेल प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और […]

पटना/खगौल : दानापुर स्टेशन से ट्रेन गुजरी और यार्ड में पहुंचते ही दुघर्टनाग्रस्त हाे गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्टेशन मास्टर ने दुर्घटना की जानकारी रेल प्रशासन को दी, तो तत्काल राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ मंडल रेल प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये.
ट्रेन के कोच में फंसे यात्रियों को डिब्बा काट कर सुरक्षित निकाला जाने लगा.ऋ घायलों को मेडिकल कैंप में पहुंचाया गया. यह दुघर्टना कोई वास्तविक नहीं, बल्कि बिहटा स्थित एनडीआरएफ बटालियन व रेल मंडल प्रशासन द्वारा आयोजित मॉक ड्रील थी. मॉक ड्रील में जैसे ही ट्रेन दुघर्टनाग्रस्त हुई, तो हूटर बजने के साथ-साथ सहायता ट्रेन और मेडिकल वैन दुर्घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को निकालने के लिए डिब्बों की कटिंग की गयी.
लोगों तक सूचना पहुंचाने के लिए संचार के साधन स्थापित किये गये. लोगों को मेडिकल सुविधा मुहैया करायी गयी. इमरजेंसी फोन लगाया गया और प्रेस को सही- सही लगातार प्रगति रिपोर्ट व घायलों की जानकारी देना का काम किया गया.
मॉक ड्रिल कार्यक्रम खत्म होने के बाद एनडीआरएफ ने अपने बचाव यंत्रों व उपकरणों का प्रदर्शन किया़ मौके पर मंडल के डीआरएम आरके झा, एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी, मंडल चिकित्सा अधीक्षक आरके वर्मा, वरीय मंडल वाणज्यि प्रबंधक बीबी गुप्ता , वरीय मंडल अभियंता (स) पवन कुमार, वरीय मंडल सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता मुदित श्रीवास्तव, वरीय मंडल विद्युत अभियंता(सा) रविश कुमार, एनडीआरएफ के कमांडेंट आलोक कुमार और उनकी पूरी टीम शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें