Advertisement
गांधी सेतु फिर जाम
परेशानी : सोनपुर मेले से बढ़ा वाहनों का दबाव सोनपुर मेला शुरू होते ही गांधी सेतु पर एक बार फिर वाहनों का दबाव बढ़ गया है़ इसका असर एनएच पर भी पड़ रहा है़ पटना सिटी : सोनपुर मेला आरंभ होने के साथ ही महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. स्थिति […]
परेशानी : सोनपुर मेले से बढ़ा वाहनों का दबाव
सोनपुर मेला शुरू होते ही गांधी सेतु पर एक बार फिर वाहनों का दबाव बढ़ गया है़ इसका असर एनएच पर भी पड़ रहा है़
पटना सिटी : सोनपुर मेला आरंभ होने के साथ ही महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. स्थिति यह है कि सेतु पर तैनात यातायात पुलिस के जवान मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि, कोशिश के बाद भी यात्री वाहनों की बढ़ती तादाद से परिचालन का गणित बिगड़ा. रविवार को दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति कायम रही. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि मालवाहक वाहन व ट्रकों को खड़ा कर यात्री वाहनों को निकाला जा रहा है.
हालांकि, वाहनों का दबाव कायम होने की स्थिति में परिचालन में थोड़ी मुश्किल आ रही है, लेकिन जाम नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे यात्री वाहन निकाले जा रहे हैं. दरअसल परिचालन वनवे होने, सोनपुर मेला को लेकर वाहनों का दबाव बढ़नेे, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन की वजह से जाम की यह समस्या कायम है. सेतु जाम का असर एनएच पर भी दिख रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement